बुधवार छिंदवाड़ा पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका आभार व्यक्त करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर 12 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। छिंदवाड़ा पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनके द्वारा चुनाव में लगन और मेहनत से किए गए कामों के लिए वे उनका आभार व्यक्त करेंगे, साथ ही वे भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करने का मंत्र देते हुए उनमें जोश भरेंगे। श्री साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम सभा के उपरांत पातालेश्वर क्षेत्र में वार्ड नंबर 20 के बूथ अध्यक्ष मोहन मर्सकोले के निवास पर भोजन ग्रहण करेंगे। श्री साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोजन उपरांत हैलीकाफ्टर द्वारा छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में दशहरा मैदान पहुंचकर सभा में सम्मिलित होने की अपील की है।
छिंदवाड़ा में चल रहे अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने भाजपा जिलाध्यक्ष मिले कलेक्टर से
छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिला महामंत्री परमजीत सिंह बिज, टीकाराम चंद्रवंशी, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, जितेन्द्र राय के साथ छिंदवाड़ा कलेक्टर से मिलकर ज़िले में चल रहे अवैध कारोबार, शराब माफिया, कोल माफिया, जुआँ सट्टा माफियाओं पर अति शीघ्र अंकुश लगाए जाने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए चर्चा की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का स्वच्छ छिंदवाड़ा समृद्ध छिंदवाड़ा का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हम छिंदवाड़ा से अवैध कारोबार को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि लंबे समय से छिंदवाड़ा अवैध कारोबारों का गढ़ बन गया है। जिस पर अंकुश लगाने और अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही की जाकर उन अवैध कारोबारियों को दंडित किया जावे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने भाजपा जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि छिंदवाड़ा के अवैध कारोबारियों पर शीघ्रातिशीघ्र सख्त कार्यवाही की जावेगी।