भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों के साथ स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केन्द्रीय सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों, आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम आदि से अवगत कराया गया और उनके पालन की अपेक्षा की गई। साथ ही निर्वाचन संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री कुमारजीब चक्रवर्ती व श्री धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस प्रेक्षक श्री ए.जी.बाबू, व्यय प्रेक्षक श्री एस.देवराजन व श्री पुरुषोत्तम कुमार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प व पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के साथ ही सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, मास्टर ट्रेनर्स, संबंधित अधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं विधानसभा स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुये।
बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1934 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं तथा कुल सेक्टरों की संख्या 247 है। कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 18 हजार 363 है, जिसमें 8 लाख 628 महिला मतदाता, 8 लाख 17 हजार 722 पुरूष मतदाता और 13 अन्य मतदाता शामिल हैं। इनमें चिन्हांकित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 22844 व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 15460 और सेवा निर्वाचकों की संख्या 2539 है। जिले का जेंडर रेशों 979 और ई.पी. रैशो 68.85 है। प्रचार की अवधि 15 नवंबर 2023 शाम 6 बजे तक है। मतदान की तिथि 17 नवंबर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। मतगणना 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 8 बजे से शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में होगी। 5 दिसंबर 2023 को निर्वाचन समाप्त हो जायेगा।
विधानसभा जुन्नारदेव में 10, अमरवाड़ा में 9, चौरई में 13, सौंसर में 15, छिंदवाड़ा में 11, परासिया में 12 और पांढुर्णा में 8 को मिलाकर अभ्यर्थियों की कुल संख्या 78 है।
जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल 3344 बी.यू.यूनिट, 2970 सी.यू.यूनिट और 3071 वीवीपीएटी यूनिट उपलब्ध हैं।
बैठक में आगामी कार्ययोजना की जानकारी से भी अवगत कराया गया। व्यय निगरानी के अंतर्गत 7 सहायक व्यय प्रेक्षकों, 26 उड़नदस्ता दलों, 23 स्थैतिक निगरानी दलों, 23 वीडियो निगरानी दलों, 7 वीडियो अवलोकन दलों और 7 व्यय लेखा दलों का गठन किया गया है। मतदान दलों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य शासकीय कर्मचारियों के लिए भी डाक मतपत्र सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कुल 2207 मतदाताओं ने होम वोटिंग के विकल्प का चयन किया है, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 1506 और दिव्यांग 698 मतदाता शामिल हैं।