Home MORE स्वीप प्लान : मतदाता जागरूकता के लिये मेगा ईवेंट का हुआ आयोजन

स्वीप प्लान : मतदाता जागरूकता के लिये मेगा ईवेंट का हुआ आयोजन

विधानसभा निर्वाचन 2023

मतदाताओं को जागरूक करने जिला स्तर पर हुआ स्वीप के मेगा इवेंट का आयोजन

विशाल मतदाता जागरूकता रैली में 10 हजार से अधिक लोगों ने की सहभागिता

मतदाता जागरूकता की थीम पर जुंबा पर थिरके युवा

आकर्षक सेल्फी पॉइंट, विद्यार्थियों और महिलाओं द्वारा बनाई गई विशाल मानव श्रृंखला, विद्यार्थियों द्वारा मतदाता गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति, हस्ताक्षर अभियान आदि रहे आकर्षण का केंद्र

80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाता और पहली बार वोट करने जा रहे युवा मतदाताओं का हुआ सम्मान

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर में आज विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिये मेगा ईवेंट का आयोजन किया गया । जिसमें प्रात: 8 बजे से विशाल रैली/दौड़ का आयोजन हुआ। यह विशाल रैली/दौड़ कार्यक्रम पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा से प्रारंभ होकर और फव्वारा चौक, इंदिरा तिराहा व बस स्टैण्ड होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंची। कार्यक्रम में सभी शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड के जवान, कॉलेज, एन.एस.एस., एन.सी.सी. के छात्र-छात्रायें, निर्वाचन साक्षरता क्लब, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें, स्व-सहायता समूह के सदस्य, ऑगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका, साहित्यकार, पत्रकार, व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, जिम, एनजीओ, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं एवं जनसामान्य मतदाता शामिल रहें। कार्यक्रम समापन स्थल पर मतदाताओं की मानव श्रृंखला बनाकर सभी मतदाताओं से मतदान का आव्हान किया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प द्वारा इस कार्यक्रम के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम राहुल सिंह को नोडल अधिकारी और नगर पालिक निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली व जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र जे.के.इड़पाचे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की ।