सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है जिसमें पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मनमोहन साहब बट्टी की पुत्री मोनिका बट्टी के खिलाफ अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है गौरतलब है कि मोनिका बट्टी ने अपनी पार्टी छोड़कर कर विगत दिनों भाजपा ज्वाइन की वह अभी अमरवाड़ा विधानसभा से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी है
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष झमक लाल सरेआम ने बताया कि मोनिका बट्टी ने अकेले ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी बिखरी नहीं है पूरे दमखम से चुनाव मैदान में उतर रही है और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी जहां मोनिका बट्टी को भाजपा ने अमरवाड़ा विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है वहीं अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी मोनिका के खिलाफ संतलाल परतेती एडवोकेट को अपना उम्मीदवार बनाया है
जहां एक तरफ अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतर रही है वहीं दूसरी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बीएसपी से गठबंधन कर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतरने की तैयारी में है अब इस दुविधा की स्थिती में गोंडवाना के वोट किस ओर जायेंगे ये वक्त ही बताएगा
मोनिका बट्टी को भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन करने की रणनीति के पीछे भारतीय जनता पार्टी का ऐसा मानना है कि 2018 के चुनाव में मनमोहन शाह बट्टी को अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के बैनर तले 61269 वोट प्राप्त हुए थे और वह दूसरे पायदान में थे जबकि भारतीय जनता पार्टी तीसरे पायदान में को 53499 वोट प्राप्त हुए थे अब अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में है पिछले दो विधानसभाओं से विजय होते आ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह 71662 वोट प्राप्त कर सबसे आगे थे