Home CITY NEWS जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह...

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ली परेड की सलामी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों की हुई प्रस्तुति,नीलगगन में छोड़े गए हर्ष और खुशी के प्रतीक रंगीन गुब्बारे

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/26 जनवरी 2026/ जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड छिंदवाड़ा में पूरी गरिमा, उमंग और हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली ।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह के राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन-गण-मन अधिनायक…. की गूंज से गुजांयमान हो उठा। प्रभारी श्री सिंह ने खुली जीप में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडेय एवं परेड कमांडर श्री आशीष तिवारी के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। जिसके बाद मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश की जनता के नाम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होंने नील गगन में हर्ष और खुशी के प्रतीक रंगीन गुब्बारे छोड़े। समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई। मार्च पास्ट के बाद सभी 11 प्लाटून कमांडर से परिचय प्राप्त किया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के वीर अमर शहीदों के परिजनों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से वंदन, अभिनंदन भी किया गया।

व्यायाम प्रदर्शन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुतियां – मुख्य समारोह में 2 स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन और 5 शैक्षणिक संस्थाओं/स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मनोहारी वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। फर्स्ट स्टेप हायर सेकंडरी स्कूल छिंदवाड़ा और पोडार इंटरनेशनल स्कूल छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों ने शारीरिक गतिविधियों और स्वास्थ्य शरीर के महत्व को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित करते हुए व्यायाम का सामूहिक प्रदर्शन किया।

स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा देश भक्ति से ओत – प्रोत, आकर्षक वेशभूषा में मनोहारी प्रस्तुतियां दी गईं। जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी के विद्यार्थियों ने बुंदेलखंड का बधाई नृत्य करते हुए कलाबाजी, स्फूर्ति और संतुलन का प्रदर्शन किया गया। अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों ने एक तेरा नाम है सांचा ….गाने पर नृत्य प्रस्तुति द्वारा भारत माता की अनंत ममता के प्रति कृतज्ञता की प्रस्तुति दी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया के विद्यार्थियों ने सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी…गाने पर ओजस्वी प्रस्तुति दी। शासकीय सांदीपनि विद्यालय गुरैया के विद्यार्थियों ने मेरे भारत का संविधान, बड़ा महान गाने पर लोकनृत्य प्रस्तुत किया और संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डाला। माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा की छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित हृदय स्पर्शी एवं मार्मिक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के विजेता हुए पुरस्कृत- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सर्वश्रेष्ठ व्यायाम प्रदर्शन के लिए फर्स्ट स्टेप स्कूल छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार और पोडार इंटरनेशनल स्कूल छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों को व्दितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा की छात्राओं ने प्रथम, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया के विद्यार्थियों ने द्वितीय और शासकीय सांदीपनि विद्यालय गुरैया के विद्यार्थियों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

13 विभागों ने झांकियों के माध्यम से किया शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के लगभग 13 विभागों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों का झांकियों के माध्यम से आकर्षक और जीवंत प्रदर्शन किया। जल संसाधन विभाग ने मांडवा होज सिंचाई प्रणाली पर, स्वास्थ्य विभाग ने कन्या भ्रूण हत्या प्रतिषेध अधिनियम ” बेटी बचाओ अभियान” पर, शिक्षा विभाग ने विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए स्टेम और आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के समावेश पर, वन विभाग ने हरित भविष्य की ओर वन विभाग के साथ थीम पर, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आत्म निर्भर बेटी सशक्त भारत की पहचान थीम पर, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने प्राकृतिक खेती से समृद्ध किसान, समृद्ध मध्यप्रदेश थीम और नरवाई प्रबंधन पर, उद्यानिकी विभाग ने जिले में फूलों की खेती को बढ़ावा, मत्स्योद्योग विभाग ने मॉडल बायो फ्लॉक तकनीक पर आधारित आधुनिक मछली पालन प्रणाली पर, नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने अटल मिशन फॉर रिजुवनेशन एवं अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन अंतर्गत जल प्रबंधन कार्य पर, जनजातीय कार्य विभाग ने जड़ों से विकास तक थीम पर, पुलिस विभाग ने आधुनिक भारत की पहचान – सुरक्षित एवं स्मार्ट यातायात थीम पर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ ग्राम सुजल ग्राम की परिकल्पना पर आधारित वॉश ऑन व्हील्स प्लस, मां की बगिया, पीएम जनमन आवास अन्तर्गत बल्क मटेरियल संबंधी नवाचार पर और राज्य आजीविका मिशन द्वारा लखपति दीदी की ओर बढ़ते कदम, जिले में महुआ के फूलों से कुकीज़ निर्माण के नवाचार, मोती की खेती आदि का प्रदर्शन झांकियों के माध्यम से किया गया। जिसमें कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त झांकी को द्वितीय तथा जनजातीय कार्य विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया।

आकर्षक परेड करने वाली प्लाटून भी हुई पुरस्कृत – समारोह में विशेष सशस्त्र बल आठवीं वाहिनी, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, जिला होमगार्ड, एन.सी.सी.सीनियर बालक और बालिका, एन.सी.सी.जूनियर बालक और बालिका, वन विभाग, शौर्य दल, शासकीय एम.एल.बी स्कूल गाइड और एस.ए.एफ के बैंड प्लाटून द्वारा परेड की गई। जिसमें सशस्त्र बल श्रेणी में एस.ए.एफ. 8वीं बटालियन को प्रथम, एन.सी.सी. सीनियर श्रेणी में एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन बालिका को प्रथम और एन.सी.सी. जूनियर श्रेणी में शौर्य दल के प्लाटून को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट परेड कमांडर का पुरस्कार रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी और बेस्ट परेड सेकेंड इन कमांडर का पुरस्कार सूबेदार श्री रोहित शेंडे एवं बेस्ट बैंड मास्टर का पुरूस्कार एस.ए.एफ बैंड प्लाटून के मास्टर श्री गंगाराम आतराम को प्रदान किया गया ।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी और अन्य व्यक्ति सम्मानित – गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह के हस्ते विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 अधिकारियों, कर्मचारियों और विशेष कार्य करने वाले अन्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया। इनमें राजस्व विभाग के 5, ग्रामीण विकास विभाग के 5, पुलिस विभाग के 17, जनजातीय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग के 3- 3, एस.ए.एफ आठवीं बटालियन, जनसंपर्क और कलेक्टर कार्यालय के 2 – 2 एवं महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालय, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, कार्यालय अधीक्षक जिला जेल, वित्त विभाग, ऊर्जा विभाग, कार्यालय पूर्व वनमण्डलाधिकारी, एसडीएम छिंदवाड़ा कार्यालय और विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया कार्यालय के 1 – 1 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं। इस अवसर पर छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू, नगरपालिक निगम के महापौर विक्रम अहके, शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एडीएम धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार, बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें तथा आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन वाणी शुक्ला और धीरेन्द्र दुबे द्वारा किया गया।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में खाद वितरण की ई-विकास प्रणाली का देखा लाइव प्रदर्शन छिन्‍दवाड़ा/प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने पुलिस परेड ग्राउंड छिन्दवाड़ा में आयोजित मुख्य समारोह में खाद वितरण की ई-विकास प्रणाली का लाइव प्रदर्शन देखा, जिसमें किसान खाद प्राप्त करने के लिये अपना ई-टोकन बुक कर रहा है। यह व्यवस्था जिले में 15 जनवरी से प्रारम्भ कर दी गई है। अब तक लगभग 5700 किसानों ने इस नई खाद वितरण व्यवस्था से अपना ई- टोकन बुक करके खाद प्राप्त किये है। इस नई व्यवस्था से किसान को लाइन में लगने की समास्या से निजात मिल गया है। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में 15 जनवरी से लागू हो गई है।

कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री नारायन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया छिन्‍दवाड़ा/ 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्रीमती अंकिता त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी, कलेक्टर कार्यालय परिसर के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारबंधु और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम में शासकीय कला पथक दल के साथ सभी ने राष्ट्र गान का गायन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नारायन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं।

कलेक्टर श्री नारायन ने 77वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर निवास प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया छिन्‍दवाड़ा//कलेक्टर हरेंद्र नारायन द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात: के समय कलेक्टर निवास प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । राष्ट्रीय ध्वज फहरते ही सभी ने ध्वज को सलामी देने के साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया। इस अवसर पर एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह एवं कलेक्टर श्री नारायन के परिजन और कलेक्टर निवास के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा के प्रशासक श्री नारायन ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

छिन्‍दवाड़ा/26 जनवरी 2026/कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा के प्रशासक श्री हरेंद्र नारायन द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस पर्व पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारी संस्थायें, बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अन्य कर्मचारी और बैंक की स्थानीय शाखा कृषि, गांधी गंज, अमानत शाखा के कर्मचारी व शाखा प्रभारी और मुख्यालय के सभी कक्षों के कक्ष प्रभारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों के साथ खाई खीर-पूरीशासकीय उ.मा.विद्यालय खजरी में विशेष भोज कार्यक्रम में हुए शामिल छिन्‍दवाड़ा/गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर छिन्दवाडा नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विशेष भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने विद्यार्थियों के साथ सुस्वादु पौष्टिक भोजन खीर-पूरी का स्वाद चखा । उन्होंने प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम में एक छात्रा को अपने हाथों से खीर – पूरी खिलाकर विशेष भोज कार्यक्रम की शुरूआत की । उन्होंने कन्या पूजन भी किया । विशेष भोज कार्यक्रम में नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके, श्री शेषराव यादव, कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री सुधीर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जगदीश कुमार इरपाचे व सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश कुमार सातनकर, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकायें, विद्यार्थी, पत्रकार और अभिभावक मौजूद थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें