Home MORE कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया धनकसा भूमिगत खदान का अवलोकन

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया धनकसा भूमिगत खदान का अवलोकन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

धनकसा भूमिगत खदान से मिलेगा लगभग एक हजार व्यक्तियों को रोजगार

आगामी जनवरी माह से धनकसा भूमिगत खदान से कोयला उत्पादन प्रारंभ होने की संभावना

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा आज जिले के विकासखंड अमरवाड़ा के ग्राम धनकसा में भूमिगत खदान का अवलोकन किया। उन्होंने वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के पेंच एरिया द्वारा संचालित की जाने वाली इस भूमिगत खदान की सामान्य जानकारी के साथ ही भौगोलिक स्थिति, कोयले का उत्पादन, भंडारण व परिवहन, पूंजी निवेश व आय, विभिन्न स्वीकृतियां, श्रमिकों को रोजगार, सड़क निर्माण, कार्यालयीन भवन व अन्य अधोसंरचना के निर्माण कार्य, भूमिगत खदान में आवागमन के लिये सुरंग, खनन क्षेत्र व गहराई, भूमिगत कोयला परिवहन, भूमिगत खदान प्रारंभ होने व समापन की तिथि, एक्जास्ट फेन व शुध्द हवा की व्यवस्था आदि की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही भूमिगत खदान के नक्शे के साथ ही खदान क्षेत्र का अवलोकन भी किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और अन्य अधिकारी भी साथ में थे।धनकसा भूमिगत खदान के अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्री पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा को वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के पेंच एरिया के एरिया जनरल मैनेजर श्री निर्मल कुमार ने बताया कि धनकसा भूमिगत खदान की पूंजीगत लागत लगभग 497 करोड़ रूपये है। इस खदान के लिये वन विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। यह खदान आगामी जनवरी 2024 से कोयला उत्पादन प्रारंभ होने की संभावना है तथा लगभग एक साल बाद नियमित रूप से कोयला उत्पादन मिलना प्रारंभ हो जायेगा। इस खदान से लगभग एक हजार व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि भूमिगत खदान से 4 मशीनों द्वारा कोयले की निकासी की जायेगी जो 100 से 240 मीटर तक की गहराई में खनन करके निकाली जायेगी। एक मशीन में लगभग 250 व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ेगी तथा 4 मशीनों के लिये लगभग एक हजार व्यक्तियों की आवश्यकता रहेगी जिन्हें रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि धनकसा भूमिगत खदान का क्षेत्रफल 7.70 वर्ग कि.मी. है और ब्लाक के भीतर बोरहोल का घनत्व 13 बी.एच.प्रतिवर्ग कि.मी. एवं खनन ब्लाक का क्षेत्रफल लगभग 5.50 वर्ग कि.मी. है। खनन क्षेत्र के सभी सीम्स में 59.893 मीट्रिक कोयला भंडार है जिसमें से 54.031 मीट्रिक कोयला भंडार का खनन किया जाना प्रस्तावित है तथा 1.50 मीटर मोटाई में 48.141 मीट्रिक कोयला भंडार का खनन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड को प्राप्त अभी तक के कोयला भंडारों में धनकसा भूमिगत खदान के कोयले की गुणवत्ता सबसे अच्छी है। इस खदान में जी6-जी7 ग्रेड का कोयला उपलब्ध है जिससे अधिक आय प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि एयर सर्कुलेशन के लिये अशुध्द वायु की निकासी के लिये एक सुरंग में एक्जास्ट फेन लगाया जा रहा है और एक सुरंग से शुध्द वायु प्रवेश की व्यवस्था रहेगी । उन्होंने बताया कि कोयला परिवहन के लिये सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है तथा वर्तमान स्थल पर नाले के दूसरी ओर कार्यालय भवन, निवास भवन और अन्य अधोसंरचनायें निर्मित की जायेंगी। ट्रकों में कोयला भरने के लिये अलग व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने भूमिगत खदान निर्माण से संबंधित अन्य जानकारी भी विस्तार से प्रदान की। इस अवसर पर आमलाधिकारी खनन श्री एस.पी.सिंह और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

सहायक संचालक सुश्री सोनी और प्रचार सहायक श्री सोनवंशी द्वारा उच्च पद का कार्यभार ग्रहण
छिन्दवाड़ा
/ राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा राजपत्रित वर्ग के अधिकारियों में सहायक संचालकों को पदोन्नति के रिक्त पदों उप संचालक के उच्च पद का प्रभार सौंपने के आदेश जारी किये गये हैं। इसी प्रकार जनसंपर्क संचालनालय म.प्र.द्वारा तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) और तृतीय श्रेणी लिपिकीय के पदोन्नति के संवर्गों में रिक्त उच्च पदों का प्रभार सौंपने के आदेश भी जारी किये गये हैं। इन आदेशों के परिपालन में जिला जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक संचालक सुश्री नीलू सोनी द्वारा उप संचालक (कार्यवाहक) के पद का कार्यभार और प्रचार सहायक ग्रेड-1 श्री ओमप्रकाश सोनवंशी द्वारा सहायक जनसंपर्क अधिकारी (कार्यवाहक) के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।         

विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर कार्यालय में स्थापित टेली कॉलिंग कॉल सेंटर
1950 में निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने व शिकायत दर्ज करने की सलाह
छिन्दवाड़ा/
/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गनिर्देशन में कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-41 में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये टेली कॉलिंग कॉल सेंटर 1950 स्थापित किया गया है । इस टेली कॉलिंग कॉल सेंटर से संपर्क करने वाले आवेदकों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये उचित परामर्श दिया जा रहा है ।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं होने के संबंध में कोई भी मतदाता 1950 कॉल सेंटर से टेली कॉलिंग के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित जानकारी व शिकायत के लिये भी इस कॉल सेंटर में कॉल करने की सलाह दी गई है । 

जिले के 36 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान कर किया गया लाभान्वित
छिन्दवाड़ा/
/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गनिर्देशन में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग श्री सिध्दार्थ पटेल के नेतृत्व में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा जिले के दिव्यांगजनों के कल्याण के लिये विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिनों जिले के 36 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इसमें से कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकस्वरूप 10 दिव्यांगजनों और जगन्नाथ स्कूल के पीछे स्थित कार्यालय में कार्यक्रम में 26 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि दिव्यांगजन सर्वश्री अमित कुमार इंगले, अनिल कुमार गौतम, अनिल उईके, अनु कुमार उईके, आशा गजभिये, दामोदर ठाकरे, धर्मेंद्र कहार, धर्मेंद्र टांडेकर, दिनेश, घनश्याम पवार, हरिराम साहू, जगदीश, जगदीश सोनी, मकरलाल उईके, मंगलवती अहिरवार, मनोज डोले, मुन्नालाल बंदेश्वर, मुरलीधर भोयर, नंदू चन्द्रवंशी, निधि ठाकुर, प्रीति, राजेन्द्र कुमरे, राजू डेहरिया, रामदिनेश पाल, सगुनलाल उईके, संतराम चंद्रवंशी, सतीश जैसवाल, सौरभ पन्नासे, शंकरलाल यदुवंशी, शरद कुशवाह, शीतल सिंग चंदेल, शुभम डेहरिया, सुब्रती शाह, सुंदर चंद्रवंशी, विजय कुमार और विनोद विश्वकर्मा को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें