Home MORE नवाचार कपास+सोयाबीन की अन्तरवर्तीय फसल का कियाअवलोकन

नवाचार कपास+सोयाबीन की अन्तरवर्तीय फसल का कियाअवलोकन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। रविवार को ग्राम रायबासा विकास खण्ड पांढुर्णा (जिला पांढुर्णा) ग्राम रायबासा के युवा किसान श्री रोशन पिता श्री मधुकर पानसे द्वारा किये गये नवाचार फसल कपास+सोयाबीन की अन्तरवर्तीय फसल का अवलोकन किया गया उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवंअनुविभागीय अधिकारी श्री दिपक चौरसिया आत्म परियोजना के अधिकारी श्री विनोद लोखंडे कृषि विस्तार अधिकारी श्री किशोर डिगरसे एवं एस ए डी ओ श्री सुनील गजभिये ने कृषक द्वारा किये गये नवाचार की सहराना कि एवं अन्य कृषकों को इस नवाचार करने कि सलाह दी श्री सिंह ने कृषक द्वारा कि जा रही प्राकृतिक खेती का भी अवलोकन किया जिसमें कृषक द्वारा बताया कि प्राकृतिक खेती अपनाने से लागत में भी कमी आई एवं उत्पादन अधिक प्राप्त होता हैं,कृषि उपसंचालक श्री सिंह ने कृषकों को रबी में सरसों फसल लगाने कि सलाह दी।युवा किसान श्री रोशन पिता मधुकर पानसे ने कृषि उपसंचालक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह से खेतो में फसल पर स्प्रे करने के लिए ड्रोन स्प्रे यंत्र किराये पर उपलब्ध कराने कि मांग कि जिसमें किसान आसान तरीकों से स्प्रे किया जा सके। ड्रोन स्प्रे यंत्र कि मांग करते समय अन्य किसान मधुकर पानसे,पृविन पानसे, एवं श्री दिपक खापरे उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें