कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। चौरई में लगातार 48 वर्षो से जारी कुश्ती दंगल का अयोजन किया गया।दंगल में इस बार भी कई प्रदेशों के पहलवानों ने आकर स्टेडियम ग्राउंड में अपने दाव दिखाये वहीँ महिला पहलवानों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर कुश्ती मैदान में अपने दाव पेंच दिखाए गणेश उत्सव के दौरान अंतिम दिन यह कुश्ती दंगल का आयोजन होता है। जिसकी लोगो ने बहुत सराहना की उक्त अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी, ईश्वर सिंह चौधरी सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
श्री हनुमान व्यामशाला शाला गांधी गंज का दंगल 29 को
छिंदवाड़ा:-श्री हनुमान व्यामशाला गांधी गंज गणेश उत्सव शुभ अवसर पर इस वर्ष भी श्री हनुमान व्यामशाला गांधी गंज द्वारा विशाल ईनामी दंगल का आयोजन दिनांक 29/9/2023 को दिन गुरुवार को दोपहर 1बंजे स्थानीय जगन्नाथ (लाला) स्कूल नरसिंहपुर रोड पर किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए हनुमान व्यामशाला शाला के मिडिया प्रभारी दिनेश बंदेवार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरनिगम के महापौर विक्रम अहाके,व विश्वनाथ ओक्टे व विशेष अतिथि के रुप में धर्मेन्द्र सोनू मांगों रहेंगें।
विशाल ईनामी दंगल में मध्यप्रदेश के पहलवानों के साथ अन्य प्रदेशों के बड़े पहलवानों के साथ साथ महिला पहलवानों को भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
।यह व्यामशाला का 73 वां वर्ष है।
श्री हनुमान व्यामशाला के अध्यक्ष भोला युवनाती, अर्जुन सिंह राजपूत, विनोद साहू, सुभाष मालवीय, विनोद पटेल,नरेश मालवीय,सौरभ कसार,आशु राजपूत,इनु साहू,शिवा भोपा,अमन सहित हनुमान व्यामशाला के समिति सदस्यों ने सभी दंगल प्रेमी बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की हैं।