Home MORE कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभा में उपस्थित होंगे नकुलनाथ

कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभा में उपस्थित होंगे नकुलनाथ

-राष्ट्रपिता व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ का पांच दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान वे धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। जिले की सात विकासखण्डों में आयोजित अनेकों कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभा में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 1 अक्टूबर को सांसद श्री नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन होगा। सांय 6 बजे सौंसर ब्लॉक के सतनूर में कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत रात्रि 8.00 बजे शिकारपुर पहुंचेंगे।दिनांक 2 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे सांसद नकुलनाथ महात्मा गांधी चौक (फव्वारा चौक) पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तदोपरांत वे प्रात: 10.45 बजे छोटा तालाब स्थित लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। प्रात: 11.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पांढुर्ना ब्लॉक के ग्राम नांदनवाड़ी के लिये प्रस्थान कर सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 12 बजे नांदनवाड़ी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.15 बजे मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम मुजावरमाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के उपरांत दोपहर 2.15 बजे सौंसर ब्लॉक के रामाकोना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे तदोपरांत दोपहर 3.25 बजे शिकारपुर आगमन होगा। अपराहं 4.10 बजे छिन्दवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम चन्हियाकला में आयोजित दंगल कार्यक्रम में पहुंचेंगे। सांय 5.10 बजे श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा।दिनांक 3 अक्टूबर को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री नकुलनाथ का प्रात: 11 बजे सौंसर ब्लॉक के ग्राम पंडराखेड़ी में आगमन होगा, दोपहर 12 बजे बिछुआ ब्लॉक के ग्राम अम्बाड़ी पहुंचेंगे, तदोपरांत दोपहर 1.30 बजे रानी कोठी में आगमन होगा, जहां वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित के पश्चात दोपहर 2.30 बजे शिकारपुर आगमन होगा। सांय 5.10 बजे चांद के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल होंगे, तत्पश्चात सांय 5.55 बजे शिकारपुर आगमन होगा। सांय 6 से रात्रि 8 बजे तक नगर के दो वार्डों के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के पश्चात रात्रि 8.15 बजे शिकारपुर आगमन होगा।दिनांक 4 अक्टूबर को सांसद श्री नकुलनाथ का प्रात: 11 बजे परासिया विकासखण्ड के ग्राम शिवपुरी में आगमन होगा, दोपहर 12.15 बजे तामिया ब्लॉक के ग्राम छिन्दी पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के उपरांत दोपहर 1.35 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा। सांय 6 से रात्रि 8 बजे तक नगर के दो वार्डों में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे, तदोपरांत रात्रि 8.15 बजे शिकारपुर आगमन होगा।दिनांक 5 अक्टूबर को सांसद श्री नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।

– विधायक वाल्मीक के समक्ष सैकड़ों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता-कमलनाथ को पुन: सीएम व नकुलनाथ को सांसद बनाने का लिया संकल्प छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर जिले के युवा निरंतर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ के विकास कार्यों से जिले को मिली प्रगति को और अधिक गति देने युवा इस विकास यात्रा के सारथी बन रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के ग्यारह वचनों को जन-जन तक पहुंचाने परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे हैं।परासिया विधानसभा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी पगारा के ग्राम खेरीओझा एवं डुड्डी के युवाओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं छिंदवाडा़ सांसद श्री नकुलनाथ की विकासरूपी नीति से प्रभावित होकर परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा, क्षेत्रीय कांग्रेस पगारा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, लोहारी बांदरी सरपंच सेवकराम धुर्वे, डुड्डी बूथ समन्वयक संतकुमार यदुवंशी, बूथ प्रभारी संतोष डेहरिया,वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश ढाकरिया,नितेश यदुवंशी, मंगलेश चौबे की उपस्थिति में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।ग्राम डुड्डी से विनोद डेहरिया, प्रेम शंकर, रामकुमार विश्वकर्मा, श्याम कुमार विश्वकर्मा, अनिल डेहरिया, पवन डेहरिया, दीपेश डेहरिया, महेश विश्वकर्मा, दुर्गेश यादव, श्याम कुमार विश्वकर्मा, खेमचंद यादव सहित अन्य युवा कांग्रेस में सम्मिलित हुये, इसी प्रकार ग्राम खैरीओझा के युवा कार्यकर्ता ब्रेजेश उईके, धर्मेंद्र धुर्वे, अर्जुन सिरसाम,विवेक धुर्वे,रोहित सल्लाम,गोलू धुर्वे, दुर्गेश उईके,सुमित धुर्वे,राजकुमार उईके,रामकुमार धुर्वे, करण सिरसाम अजेश धुर्वे,प्रदीप धुर्वे,मंजू उइके,अविनाश उइके,जितेन्द्र धुर्वे,श्याम कुमार सल्लाम,अमन धुर्वे एवं मनेश धुर्वे ने अपने अन्य साथियों के साथ कांग्रेस का हाथ थामा। सभी युवाओं का कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीक सहित अन्य पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी का गमच्छा पहनाकर स्वागत किया। सभी युवाओं ने श्री कमलनाथ को पुन: सीएम एवं श्री नकुलनाथ को सांसद बनाने का संकल्प लिया

कांग्रेस ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का किया स्वागत

छिन्दवाड़ा:- जिला छिन्दवाड़ा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश और देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। क्योंकि यहां सर्वधर्म सद्भाव केवल नारा नहीं है अपितु प्रत्येक नागरिक के जीवन का हिस्सा है। भाईचारे के साथ हर तीज और त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाकर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल प्रस्तुत करते हैं। जहां भुजलिया उत्सव पर निकले चल समारोह का मुस्लिम भाई अभिनंदन करते हैं तो वहीं ईद मिलादुन्नबी पर समस्त हिन्दू भाई जुलूस का इस्तकबाल करते हैं। यह कौमी एकता की सबसे बड़ी मिसाल है। आज ईद मिलादुन्नबी पर देश, प्रदेश व जिले में अमन चैन की दुआ कर मुस्लिम भाइयों के द्वारा जुलूस निकाला गया। नगर के प्रमुख व निर्धारित मार्गों से होते हुये जुलूस स्थानीय फव्वारा चौक पहुंचा, जहां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया।आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके, कांग्रेस धर्म उत्सव प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आनंद बक्षी, उप ब्लॉक क्रमांक 3 के प्रभारी पप्पू यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष फिरोज खान, पार्षद चिंटू काले, शैलेन्द्र ठाकुर, राजेश दुबे, सिद्धार्थ थनेसर व राजेश सोनी सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

-लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर का लगातार विरोध कर रही कांग्रेस

-कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने दर्ज कराया विरोध

छिंदवाड़ा:- प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारों पर विद्युत वितरण कम्पनी निरंतर विद्युत उपभोक्ताओं को लूट रही है। अघोषित बिजली कटौती एवं बढ़े हुये बिलों से त्रस्त जिले के उपभोक्ताओं पर अब स्मार्ट मीटर थोपकर उन्हें लूटने का नया रास्ता निकाला गया है जिसका निरंतर कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा विरोध किया जा रहा है।जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने लगातार प्राप्त हो रही उपभोक्ताओं की शिकायत के उपरांत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विगत दिनों गुलाबरा क्षेत्र में पहुंचकर जबरिया लगाये जा रहे डिजिटल मीटर लगाये जाने का विरोध किया और विद्युतकर्मियों को समझाइश दी कि उपभोक्तता की अनुमति के बगैर मीटर नहीं लगाये साथ ही आमजन से भी यह अपेक्षा की है कि वे भी स्मार्ट मीटर लगाये जाने की इस अघोषित लूट का खुलकर विरोध करें।