Home MORE भू-वैज्ञानिकों व खनिज दल ने विविध क्षेत्रों में की जांच

भू-वैज्ञानिकों व खनिज दल ने विविध क्षेत्रों में की जांच

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के भू-वैज्ञानिकों के दल के साथ खनि अधिकारी श्री रविन्द्र परमार के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय की खनि शाखा के अमले द्वारा मैंगनीज खनिज की लैप्स एवं बंद खदानों में खनिज की उपलब्धता के आंकलन के संबंध में वांछित जांच के तारतम्य में जिला छिंदवाड़ा की तहसील सौंसर के अंतर्गत क्रमशः विविध ग्रामों सीतापार, भुड़कुम, लोधीखेड़ा एवं गोवारीबाड़ोना के संलग्न क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैंगनीज खनिज के खनिपट्टा के अंतर्गत उपलब्ध खनिज निक्षेप की पड़ताल भू-वैज्ञानिकों द्वारा स्थानीय खनिज अमले की उपस्थिति में की गई। इसी प्रकार सौंसर तहसील के अंतर्गत खनिज मैंगनीज के 6 पूर्व खनिपट्टा क्षेत्र का आंकलन किया गया।खनि अधिकारी श्री परमार ने जानकारी दी है कि नेत्रांकन एवं आनुभाविक आधार पर की गई इस पड़ताल में जांच दल को खनिज मैंगनीज के दृशयांश स्थानीय भौगोलिक संरचना में प्राप्त हुए हैं। निरीक्षित क्षेत्र में उपलब्ध खनिज निक्षेप की मात्रा का आंकलन दल में सम्मिलित भू-वैज्ञानिकों द्वारा अपनी रिपोर्ट में प्रतिवेदित किया जाएगा। मैंगनीज क्षेत्र में खनिज निक्षेप की पुष्टि के दृष्टिगत क्षेत्र आवंटन संबंध में आगामी कार्यवाही शासन स्तर से की जाएगी। जिससे जिले के खनिज राजस्व में बढ़ोत्तरी होना संभव है। इस जांच कार्रवाई में संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म जबलपुर के वरिष्ठ सहायक भौमिकीविद श्री प्रमोद कुमार ढोके, सहायक भौमिकीविद डॉ.त्रिलोक सिंह पटले एवं वीरेंद्र कुमार पटले उपस्थित थे। कार्यालय कलेक्टर खनि शाखा से मैंगनीज खनिज की संभावनाओं की तलाश करने वाले जांच दल में खनि निरीक्षक श्री महेश कुमार नगपुरे एवं श्री विवेकानंद यादव सम्मिलित थे।