Home MORE सावधान कहीं आप भी तो नहीं हो रहे व्हाट्सएप से ब्लैकमेलिंग के...

सावधान कहीं आप भी तो नहीं हो रहे व्हाट्सएप से ब्लैकमेलिंग के शिकार

अगर आप भी ऐसी किसी आपराधिक गतिविधि से परेशान हैं तो इसमें बिलकुल डरने की आवश्यकता नहीं …
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:यदि आपके पास व्हाट्स एप या फिर किसी अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी अंजान लड़की, खूबसूरत महिला या फिर अंजान नंबर से कॉल आए तो इसे गलती से भी न रिसीव न करें। ऐसा करने पर सामने वाला कभी भी आपकी अश्लील वीडियो बना सकता है और फिर वह वीडियो आपको ही भेज कर ब्लैकमेल कर सकता है। ऐसे होने पर तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दें या फिर दूसरी आईडी है तो उस पर से भी ब्लॉक कर दें। इसके अलावा साइबर थाना या फिर संबंधित थाना पुलिस को शिकायत दें ताकि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। ये शातिर ठग लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप पर प्रोफाइल बनाते हैं और फिर फ्रेंडशिप का संदेश भेजते हैं। इसके बाद लड़की के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉल कराते हैं। इस दौरान लोगों को भी झांसे में लेकर न्यूड करा लेते हैं। इसका वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से रिकॉर्ड कर लेते हैं और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करते हैं। यदि आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर किसी अंजान लड़की का रिक्वेस्ट आए तो पहले उसकी आईडी की अच्छी से जांच कर लें। यदि उसमें कोई आपका म्यूचल फ्रेंड है तो उससे इस बारे में जानकारी लें। यदि उसके बारे में कोई जानकारी न मिले तो सबसे बेहतर उपाय है, उस आईडी को ब्लॉक कर दें। यदि आपके नंबर पर किसी अंजान लड़की का मैसेज आता है और आपसे दोस्ती करने की बात कर रही तो आप सावधान हो जाएं और उससे दोस्ती कदापि न करें और न तो उसका वीडियो कॉल अटैंड करें।और इसकी सूचना तुरंत निकटतम पुलिस को दे।