कनकबिहारी दास जी महाराज का है संकल्प
अयोध्या :-अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर निर्माण पूर्णता की ओर है इसी कड़ी में कनकधाम श्री राम जानकी मंदिर लोनीकला चौरई छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के कनक बिहारी दास जी महाराज के संकल्प अनुसार 9009 कुण्डीय महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई यज्ञ का आयोजन जनवरी 2024 में होगा कनकधाम श्रीराम जानकी मंदिर लोनीकला,चौरई के प्रवक्ता संदीप रघुवंशी ने अयोध्याा धाम श्रीराम मंदिर से बताया कि हम सभी के अराध्य प्रभु भगवान श्रीरामचन्द्र जी के अयोध्यां मे मंदिर निर्माण से पूरे देशवासियों का स्वप्न पूरा हो रहा है तथा सकल हिन्दु समाज श्रीरामलला जी के अयोध्या मंदिर मे मूर्ति विराजमान करने हेतु उत्साहित है।
इस पुण्य कार्य हेतु रघुवंशी समाज के संत शिरोमणि यज्ञ सम्राट 1008 पूज्य कनकबिहारी दास जी महाराज,(श्रीराम जानकी मंदिर लोनीकला कनकधाम) ने 9009 कुण्डीय यज्ञ का संकल्प लिया था जो कि 2024 जनवरी मे अयोध्या मे आयोजित है।इस यज्ञ की पूर्व तैय्यारी हेतु विशेष बैठक 12-1-2023 जनवरी को जानकीमहल मे संपन्न हुई जिसमे विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारी व अयोध्या ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय जी ने यज्ञ की तैय्यारी हेतु मप्र से आए प्रतिनिधि मंडल से भेट कर व्यवस्था संबंधित चर्चा कर विभिन्न सहयोग हेतु सहमति प्रदान की।
इस ऐतिहासिक यज्ञ की तैय्यारी हेतु पूज्य गुरूदेव श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज के मार्गदर्शन मे रघुवंशी समाज द्वारा 9009 कुडं यज्ञ समिति ने दिनांक 12जनवरी को अयोध्या मंदिर दर्शन व आवश्यक बैठक मे चलने का आव्हान सभी से किया था।इस अयोध्या यात्रा मे मप्र के समस्त रघुवंशी समाज को यज्ञ समिति ने आमंत्रित किया गया था।यात्रा का उद्देश्य इस विशाल 9009 कुण्डीय की पूर्ण तैय्यारी व व्यवस्था,स्थान चयन,पार्किंग, आवास,भोजनशाला,भण्डारा,यज्ञ शाला निर्माण,साधु संत व यजमान,परिवहन,सुरक्षा धर्मप्रेमीबंधु को रामजी के दर्शन पूजन,जल,बिजली,टेटं,साऊडं सभी पूर्व से आरक्षित करने का था।
अतिथि देवो भवः इस विशाल व अदभुत आयोजन मे 2024 फरवरी मे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश आदित्यनाथ योगी ,मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित देश विदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाऐगा।
मप्र के समाजिक जनप्रतिनिधियों से भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।छिदंवाडा जिले से विधायक चौरई सुजीत चौधरी,विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी,IAS सुधा चौधरी,SDM मदन रघुवंशी,र्पूव विधायक चौ गंभीर सिहं ,पूर्व विधायक जगन्नाथ सिहं रघुवंशी, पूर्व मंत्री मप्र शासन चौ चन्द्रभान सिहं ,पूर्व मंत्री जसवंत सिहं ,पूर्व मंत्री वीर सिह रघुवंशी,प्रह्लाद सिहं रघुवंशी,कन्हईराम रघुवंशी,हरि सिह रघुवंशी साध्वीं लक्ष्मीदास ,पटेल बाबा सभी साधु संत का मार्गदर्शन मिल रहा है। देश के समस्त यज्ञ प्रेमी रामभक्तो द्वारा विश्व का कल्याण हेतु यह यज्ञ अत्यंत महत्वपूर्ण भूतो न भविष्यति रहेगा।
नौ मंजिला यज्ञशाला 30एकड भूमि पर तैयार होगी तथा मंदिर से 2 किमी स्थित 500 एकड मे वेदियां तैयार की जायेगी जिसमे 9009 जोड़े बैठकर 9दिन तक आहुति देकर 9009 कुडं भंडारे के साथ संपन्न होगा।19जून 2023को यज्ञ का झन्डा फहराया जावेंगा।
इस शुभअवसर पर छिदंवाडा जिले के वरिष्ठसमाजसेवी,अध्यक्ष श्री निरंजन चौधरी ,युवा समाजसेवी संदीप रघुवंशी,नपा अध्यक्ष ठा दान सिंह पटेल,मंदिर समिति के देवीसिंह पटेल,मुनिराज पटेल,मोहन सिहं चौधरी,उदय पटेल,जीवनसिह रघुवंशी, अंगद सिंह,श्रीराम सिंह रघुवंशी,पप्पू पटेल,मुन्ने पटेल,योगेश पटेल,गोविदं पटेल,संतराम पटेल ,डा रामनरेश रघुवंशी, रामेश्वरे पटेल,रामे सिहं जी,महताब सिंह जी,मोतीराम पटेल,रणधीर सिहं जी,मुकेश पटेल,जगत सिह पटेल,सुरेन्द्र पटेल विनोद पटेल सहित समस्त रघुवंशी समाज वाहनो से अयोध्या पहुचकर रामलला जी हनुमाने गढी,काशी विश्वनाथ जी दर्शन कर प्रयागराज मे गंगा स्नान कर अयोध्या से छिंदवाड़ा व मप्र के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुऐ।
सकल रघुवंशी समाज ने इस पुण्य यज्ञ कार्य को सफल बनाने की अपील देशवासियों से की है 9009 कुण्डीय यज्ञ समिति द्वारा इस भव्य आयोजन की तैय्यारी मे शामिल हुऐ सभी धर्मप्रेमीबंधुओ को अयोध्या पहुचने पर सादर आभार व्यक्त किया गया।