मर्राम में सांसद की सभा में उमड़ी भारी भीड़
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- आज सम्पूर्ण प्रदेश व देश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों से आप परिचित है, हमारा जिला भी इससे अछूता नहीं रहा है। मणिपुर, सीधी, मंडला सहित प्रदेश की अनूपपुर की घटना ने इंसानियत को झंकझोर कर रख दिया है। विश्वास नहीं होता कि एक इंसान के अंदर इतना बड़ा शैतान भी होता है और दुर्भाय की बात देखें कि यह सारे शैतान एक ही राजनीतिक पार्टी भाजपा के हैं। जिनके लिये आदिवासी की इज्जत, उनका जीवन, उनका खून-पसीना कोई मायने नहीं रखता इन्हें केवल आदिवासियों के प्रति झूठा प्रेम दिखाना है और वोट लेने के बाद उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में निपटाना है।उक्त उदगार आज छिन्दवाड़ा जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्राम में आयोजित विशाल जनसभा में व्यक्त किये। आयोजित सभा में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी मर्राम, खांड सिवनी के पदाधिकारी, सदस्य व हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुये। इस अवसर पर श्री नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के जीवन स्तर को उठाने और उनकी सामाजिक सुरक्षा के प्रयास किये हैं। यदि राष्ट्रनेत्री इंदिरा गांधी जी ने आदिवासियों की जमीन के लिये कानून नहीं बनाया होता तो आज आदिवासी समाज अपनी जमीनें खो चुका होता। कांग्रेस ने आदिवासियों को आरक्षण प्रदान किया जिससे वे आज सुरक्षित है। भाजपा तो आरक्षण समाप्त करना चाहती है।भारी संख्या में उपस्थित नारी शक्ति को संबोधित करते हुये श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को 18 वर्षों तक महिलाओं की याद नहीं आई और चुनाव आते ही लाड़ली बहना, अविवाहिता बहना, निराश्रित बहना सभी याद आने लगी है। श्री नाथ ने कहा कि महिलायें सावधान हो जाये यह लाड़ली बहना योजना केवल चुनाव तक चलने वाली है, बाद में ये सबसे पहले बहनों को भूलेंगे, उन्होंने कहा कि लाड़ली बहन योजना शिवराज जी को पहले समझ में नहीं आई, कमलनाथ जी ने जब नारी सम्मान योजना लागू की, तब भाजपा बौखला गई और आनन फानन में यह योजना बना डाली जो जल्द से जल्द बंद भी हो जायेगी।अपने उदबोधन में सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि श्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को ग्यारह वचन दिये हैं जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू किये जायेंगे जिनमें महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह, 500 रुपयों में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट हाफ, किसानों का कर्जा माफ होगा व पुरानी पेंशन लागू होगी सहित अन्य वचन शामिल है। मर्राम में आयोजित इस विशाल जनसभा में कुशाराम इवनाती ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे, केशव बोड़े, डॉ. राजेन्द्र यमदे, नेहा जोगी, सुरेश झलके, भागवत महाजन, अशोक चौधरी, लक्ष्मण चाके, युवराज जिचकार, विजय चौधरी, अनिल ठाकरे, विनायक मर्सकोले, सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन नामदेव इवनाती ने किया।दिवंगत किसान के परिजनों से मिले:- मर्राम में आयोजित जनसभा से पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ ने ग्राम निमनी निवासी दिवंगत किसान आनंदराव ठाकरे के व्यथित परिजनों से भेंट कर उन्हें सात्वंना दी एवं सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। परिजनों भेंट के उपरांत सांसद श्री नकुलनाथ ने स्व. आनंदराव ठाकरे के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
धमनिया में सांसद नकुलनाथ ने भाजपा को जमकर घेरा-
विधायक बाल्मीक ने भी भरी हुंकार
छिन्दवाड़ा:- परासिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमनिया में आयोजित कांग्रेस के विशाल क्षेत्रीय सम्मेलन में सांसद श्री नकुलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुये उनकी जनविरोधी नीतियों को उजागर किया। इस अवसर पर श्री नाथ ने कांग्रेस के आदिवासी हितैषी रूप और भाजपा के आदिवासी विरोधी कृत्यों को आमजन के सामने रखा। उन्होंने बताया कि आज जिला सहित सम्पूर्ण प्रदेश में भाजपा किस तरह से आदिवासियों पर अत्याचार कर उनका दमन कर रही है।क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी पगारा व क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी कोहका के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों ने अपने सांसद की बातों को गम्भीरता पूर्वक सुना श्री नाथ ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से आदिवासियों पर अत्याचार का यह सिलसिला जारी है और यदि इसे तत्काल रोकना है तो आपको कांग्रेस के हाथ मजबूत करने होंगे और एक बार फिर से कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाना होगा। प्रदेश में सरकार बनते ही कमलनाथ जी द्वारा जनता को दिये गये ग्यारह वचनों की सौगात तत्काल पूरी होगी और सभी रूके हुये काम दुगनी गति से पूरे किये जायेंगे। आयोजित जनसभा को क्षेत्रीय विधायक सोहन वाल्मीक व ग्राम पंचायत धमनिया की सरपंच कुशना मर्सकोले व जनपद सदस्य राजकुमारी इवनाती ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर राहुल जायसवाल व रमेश सल्लाम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस विधानसभा प्रभारी अशोक तिवारी ने सभी युवाओं का सम्मान कर उन्हें बधाई दी। ब्लॉक आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूरन परानी ने युवाओं को उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा ने किया।
आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार, केवल भाजपा जिम्मेदार- नकुलनाथ
दो सौ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली
छिन्दवाड़ा:- जिले के आदिवासी बाहुल्य अंचल तामिया में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये जिले के संवेदनशील युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने समस्त सगा समाज को दिल जीत लिया। देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर जिले के अब तक विकास में आदिवासी नेताओं के सहयोग, उनके सुझाव व आदिवासी संस्कृति को बचाये रखने के लिये श्री नकुलनाथ ने सभी का आभार मानते हुये अभिनंदन किया।तामिया पहुंचने के उपरांत सांसद श्री नकुलनाथ ने सर्वप्रथम माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की व सभी कल्याण हेतु मातारानी से प्रार्थना की। अपने उदबोधन में श्री नकुलनाथ ने विस्तार से बताया कि आदिवासी पहले किस तरह से शोषण के शिकार हुआ करते थे और कांग्रेस ने उन्हें किस तरह से उनके कष्टों से मुक्त करवाकर उन्हें अधिकार सम्पन्न बनाया। इस अवसर पर सांसद ने उपस्थित माताओ-बहनों को प्रदेश में फिर से कमलनाथ जी की सरकार बनने पर दिये गये ग्यारह वचनों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने की जानकारी दी। आयोजित जनसभा को महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री अनीस अहमद व क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके ने भी सम्बोधित किया।तामिया क्षेत्र के पर्यवेक्षक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमील खान के नेतृत्व में इस अवसर पर ग्राम दोरियाखेड़ा, शेरढ़ाना, कुर्सीढ़ाना, सीताडोंगरी व देलाखारी के दो सौ से अधिक युवाओं ने सांसद नकुलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर श्री कमलनाथ के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद राय, तुलसा परतेती, सुधीर आहके, सतीश मिश्रा, इंद्रकुमार बत्रा, राजेश राय, शब्बीर जाफरी, उमराव शाह, समस्त जनपद सभापति, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पन्ना प्रभारी एवं भारी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित रहे।