सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295,153 ए,323,294,506/34 मामला दर्ज
आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:थाना अमरवाड़ा अंतर्गत कुछ अपराधिक विशेष वर्ग के व्यक्तियों ने कंबल व्यापार करने वाले सरदार बलवान सिंह निवासी पांढुरना की पगड़ी उतारकर व कटार छीनते हुए सड़क पर बेरहमी से पिटाई की व सरदार की पत्नी के साथ भी बदसलुखी की घटना के विरोध में हिंदू धर्म सेना व अन्य हिंदूवादी संगठनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर थाना का घेराव किया हिंदूवादी संगठन और छिंदवाड़ा से आये सिख समाज के लोगो द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम हेमकरण धुर्वे एसडीओपी रविंद्र मिश्रा को ज्ञापन दिया
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए अमरवाड़ा निवासी समीर,इरफान इमरान को गिरफ्तार किया
वही दिनदहाड़े हुई घटना का एक व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाया गया तो आपराधिक तत्वों के द्वारा उस व्यक्ति के घर में जाकर वीडियो डिलीट करने का दवाब बनाते हुए मारपीट गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए समाज में अशांति फैलाने की कोशिश की गई जिसकी सूचना पर धारा 323 506 294 /34 मामला दर्ज हुआ ।
अमरवाड़ा निवासी समीर,इरफान इमरान,ने बीच सड़क में गाली गलौच करते हुए मारपीट की इनके द्वारा सरदार की पगड़ी का अपमान करते हुए पगड़ी खोलकर एवं उसकी कटार छीन कर धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई जिस पर बलवान सिंह की सूचना पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295,153 ए,323,294,506 एवं सामान्य आशाय से कार्य करने पर धारा 34 लगाकर चार लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेस किया।