कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिला की 2 विधानसभा सौंसर और पांढुर्ना के उम्मीदवार हुए घोषित
39 उम्मीदवारों की सूची में 21उम्मीदवार ST/SC के लिए रिज़र्व सीट से है
जारी उमीदवारों के सूची में सभी जगह 2018 के बिधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था
39 सीटों में 38 बिधानसभा में कांग्रेस व् एक पथरिया बिधानसभा सीट में बसपा का प्रत्याशी विजय हुआ था
सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल:भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पहली 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है भारतीय जनता पार्टी निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।जिसमें कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विधानसभा सीट से नानाभाऊ मोहोड़ और पांढुर्ना अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट से प्रकाश उइके के का नाम की घोषणा की गई है विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा से ओम प्रकाश धुर्वे,बिछिया विधानसभा से डॉ विजय आनंद मरावी,मैहर विधानसभा से श्री भगत सिंह नेताम, लांजी से राजकुमार कराये, बरघाट से कमल मर्स्कोले, गोटेगांव से महेंद्र नागेश,मुलताई से चंद्रशेखर देशमुख,भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान,भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा,भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह,सोनकच्छ से राजेश सोनक,महेश्वर से राजकुमार मेव,कसरावद से आत्माराम पटेल,अलीराजपुर से नागर सिहं चौहान,संभलगढ़ से श्रीमती सरला विजेंद्र रावत, झाबुआ से भानु भूरिया,पेटलावद से श्रीमती निर्मला भूरिया,कुक्षी से श्री जयदीप पटेल,धर्मपुरी से कालू सिंह ठाकुर सुमावली से अदल सिहं कसाना, गोहद से श्री लाल सिंह आर्य,पिछोर से प्रीतम लोधी,चाचौड़ा से श्रीमती प्रियंका मीणा,चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी,बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार,महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह,छतरपुर से श्रीमती ललिता यादव,पथरिया से श्री लखन पटेल, गुनौर राजेश कुमार वर्मा,चित्रकूट से सुरेन्द्र सिहं गहरवार, पुष्पराजगढ़ से हीरासिंह श्याम, बड़वारा से धीरेंद्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुर जबलपुर पूर्व से श्रीमती अंचल सोनकर,राउ से मधु वर्मा,तराना से ताराचंद गोयल घटिया से सतीश मालवीय का नाम की घोषणा की गई है