Home MORE चांद महाविद्यालय विद्या का मंदिर बंद और भगवान नदारद

चांद महाविद्यालय विद्या का मंदिर बंद और भगवान नदारद


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा-जहां एक तरफ विद्यालयों को विद्या का मंदिर का दर्जा प्राप्त है और शिक्षकों को भगवान का दर्जा प्राप्त है वही चांद महाविद्यालय में आए दिन शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा लेटलतीफी, लालफीताशाही और काम चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं महाविद्यालय के खुलने की समय पर मुख्य गेट में ताला बंद होने के कारण अथिति शिक्षक छात्र छात्राएं गेट खोलने का करते रहे घंटों इंतजार……..
चांद महाविद्यालय की लापरवाही अब छात्र एवं छात्रा के सामने बड़ी मुसीबत बनते नजर आ रही है पहले से ही अखबार सुर्खियों में रहा चांद महाविद्यालय कई अनियमितता को लेकर तो कई प्रकार की लापरवाही को लेकर चर्चा में रहता था लेकिन अब गेट पर ताला जड़ने का और समय पर न खुलने का मामला सामने आया है ऐसा ही मामला फिर छात्राओं के सामने देखने में आया जहां पर छात्राओं को गेट खोलने का घंटों इंतजार करना पड़ा ऐसा नहीं पहला ही कारनामा है ऐसा कारनामा कई बार छात्र के सामने गेट खोलने की समस्या कई बार आ चुकी हैं लेकिन यहां पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मैं सुधार होता नजर नहीं आता है यह समझ से परे है या फिर इनके ऊपर कोई राजनेता या कोई वरिष्ठ अधिकारी मेहरबान हैं और गौर करने वाली बात यह है कि कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर भी समय पर नहीं पहुंचते अपना मनमर्जी का राज कॉलेज में चलाते है शासन-प्रशासन की ओर से विद्यार्थी को अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए और अलग-अलग कक्षाओं के लिए बैठने की व्यवस्था लाखों रुपए खर्च कर अलग-अलग कमरे बनाया गया है जिसमें बैठकर अलग-अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई आसानी से कर सके लेकिन यहां की कर्मचारी द्वारा एक ही साथ तीनों कक्षा के विद्यार्थी को बिठाल कर पढ़ाया जाता है और बाकी कर्मचारी अपनी मौज मस्ती में लगे रहते हैं l इस बात की जानकारी कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल ताम्रकार ने भी अपना मुद्दा रखते हुए कॉलेज के प्रोफेसर पर कार्रवाई करने एवं समय पर आने और समय पर जाने की बात रखी है