Home MORE आनंदम टाउनशिप घोटाले को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

आनंदम टाउनशिप घोटाले को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिन्दवाड़ा -भाजपा शासित नगर पालिक निगम में निर्मित विभिन्न आवासीय परिसरों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। भाजपा के कार्यकाल में बनाई गई टाउनशिप में घर खरीदने वाले हितग्राही अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि घटिया निर्माण के चलते अब उनके सपनों का घर उनके लिये मुसीबत बनता जा रहा। हितग्राहियों के द्वारा बड़ी राशि जमा करने के उपरांत भी उन्हें मकान नहीं मिला और जिन्हें मिला है अब वे टाउनशिप में घर खरीदकर पछता रहे हैं। भाजपा के द्वारा नगर की जनता के साथ किये गये इस भ्रष्टाचारी कृत्य के खिलाफ आज कांग्रेस ने मोर्चा खोला। स्थानीय कांग्रेस भवन से सैकड़ों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व भाजपा से ठगे हुये हितग्राहियों ने रैली निकाली जो मुख्य मार्गों से होते हुये भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंची।

नगर पालिक निगम में जब भाजपा की सरकार थी तब प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ईमलीखेड़ा, परतला व खजरी में आवासीय परिसर (टाउनशिप) का निर्माण किया गया। तीनों स्थानों पर निर्मित आएलआईजी व एमआईजी आवासों के निर्माण में भ्रष्टाचार करने के लिये भाजपा ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा और घटिया निर्माण कराया जिससे आज हितग्राही भारी दुखी है। आनंदम टाउनशिप में निर्मित 229 एलआईजी आवास, ईमलीखेड़ा व परतला में एमआईजी 101 डुप्लेक्स आवास एवं खजरी में 43 एमआईजी आवास के साथ ही इन स्थानों पर अधोसंरचना विकास एवं सौन्दर्यीकरण, सीवरेज, पार्क विकास, आंतरिक विद्युतीकरण, सीसी रोड/नाली, पाइप लाइन आदि के निर्माण में भाजपा के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है। भाजपा के नेताओं ने विभिन्न आवासीय परिसरों में घोटाला कर अपने घर भरने का काम किया है और नगर की जनता के द्वारा जमा किये जाने वाले टैक्स की चोरी करने का पाप भाजपा शासित नगर पालिक निगम में हुआ है।

भाजपा के द्वारा विभिन्न आवासीय परिसरों के निर्माण में किये गये भारी घोटालों  के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने उग्र रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट के समक्ष प्रदर्शन किया। आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि इस सम्पूर्ण घोटाले में शामिल प्रत्येक व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिये अगर प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो यह माना जावेगा कि कहीं ना कहीं प्रशासन भी भ्रष्टाचार और घोटाले करने वाले भाजपा के नेताओं को बचा रहा है

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा के नेता जो कभी साइकिल से चलते थे आज वे बड़ी-बड़ी कारों में घूम रहे हैं यह पैसा निगम में हुये करोड़ों अरबों रुपयों के घोटाले से आया है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि वे आनंदम घोटाले में दोषियों पर निष्पक्ष कार्रवाई करें ताकि दोबारा ऐसा भ्रष्टाचार करने की हिम्मत भाजपा के नेता ना दोहरा सके। गरीब परिवार एक-एक रुपया से अपने सपनों का घर खरीदते हैं और उस राशि पर भाजपा के नेता भ्रष्टाचार कर अपना घर भरते हैं। हमारे नेता श्री कमलनाथ जी व श्री नकुलनाथ जी ने आप सभी से यह वादा किया था कि निगम में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को उजागर किया जावेगा। आनंदम टाउनशिप घोटाला सामने आ चुका है और आगे भी इस तरह के घोटाले सामने आयेंगे।

शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी ने कहा कि भाजपा के द्वारा टाउनशिप घोटाला नहीं किया गया है। भाजपा ने तो प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला कर भाजपा  के असली चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर किया है। भाजपा शासित निगम में केवल टाउनशिप ही नहीं अन्य घोटाले भी हुये हैं जिनकी पर्तें अभी खुलनी बाकी है।

नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो ने कहा कि भाजपा के द्वारा किये गये  आनंदम घोटाला प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है। निर्माण को लेकर समस्त कार्यों की डीपीआर तैयार की जाती है निगम द्वारा सम्मिलित समस्त कार्यों की ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई थी। भाजपा शासित निगम में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 40 लाख रुपयों के अंदर की ऑफलाइन फाइल बनाकर तत्कालीन अधिकारियों के करीबी ठेकेदार के नाम से करोड़ों की फाइल तैयार कर फर्जी भुगतान किया गया है। यही नहीं आवासीय परिसर में विभिन्न छोटे-छोटे कार्यों के लिये 1 करोड़ 16 लाख रुपयों की प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई जिसके लिये पूरी मेयर इन काउंसिल जिम्मेदार है।

कांग्रेस ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को ज्ञापन सौंपकर आनंदम टाउनशिप घोटाले में लिप्त लोगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। आयोजित रैली व ज्ञापन में कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन, विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में आनंदम टाउनशिप के हितग्राही उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें