Home MORE जिला लोधी सामाज छिंदवाड़ा अध्यक्ष बैजूलाल वर्मा ,युवा अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल हुए...

जिला लोधी सामाज छिंदवाड़ा अध्यक्ष बैजूलाल वर्मा ,युवा अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल हुए निर्वाचित


सतपुड़ा एक्सप्रेस चौरई/छिंदवाड़ा:- जिला लोधी सामाज छिंदवाड़ा की महत्वपूर्ण बैठक अन्नपूर्णा लॉन चौरई में रखी गई सर्वप्रथम लोधेश्वर महाराज स्वामी ब्रम्हानंद महाराज वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी के छायाचित्र में सामाज के वरिस्ठजन द्वारा माल्यार्पण किया जाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई सर्वसम्ममति से प्रेम पटेल को कार्यक्रम का अध्यक्ष सौपी गई।अध्यक्ष की अनुमति के बाद प्रदेश मंत्री एडवोकेट देवेंद्र वर्मा कार्यकर्म की रुपरेखा प्रस्तावना सामाज के समक्ष प्रस्तुत की गई।प्रदेश से अध्यक्षो के नामो की धोषणा एवं प्रमाण पत्र की जानकारी रखी गई सभा हाल में उपस्थिति सभी लोगो ने नियुक्ति पत्र न मानते हुए आमजनमानस से पांच पांच नामो की प्रस्ताव लिए जाने पर चर्चा किया जिला लोधी सामाज के जिलाध्यक्ष के लिए जीवन पटेल परसराम वर्मा सुखलाल वर्मा जग्गनाथ सुलखिया एवं बैजूलाल वर्मा का नाम जिला अध्यक्ष के लिए आये जिसमे बैजूलाल वर्मा के नाम की सहमति बनी इसी तर्ज पर युवा जिलाध्यक्ष में छः नामो में जिसमे आशीष वर्मा विजय वर्मा भूपेंद्र पटेल विपिन वर्मा हरिप्रसाद वर्मा एवं शैलेन्द्र पटेल के नामो का सुझाव आया जिसमे शैलेन्द्र पटेल पर सहमति व्यक्त की गई जिला युवा कार्यकारी अध्यक्ष विजय पटेल बनाये गए कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेम पटेल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष की धोषणा की महिला जिलाध्यक्ष शिवकुमारी भगीरथ वर्मा ममता वर्मा रुपाली जघेला पूर्णिमा वर्मा रखा परन्तु सहमति के अभाव में अलग महिलाओं की मीटिंग रखकर नाम तय किया जाएगा सामाज के वरिष्ठ एवं युवा जनों ने आपने आपने विचार सामाज के समक्ष मंच संचालन सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष परसराम वर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त आलोक संघ के जिला अध्यक्ष जयपाल जघेला जी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था का संचालन सुखलाल वर्मा ऋषि पटेल विजय पटेल विक्रम सुलखिया सचिन वर्मा मनोज वर्मा दीपक वर्मा रघुवीर वर्मा आशीष वर्मा राजेन्द्र जघेला आदि का समावेश नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली निकलकर गाजे बाजे के साथ स्वागत सत्कार हुआ एवं अनुबिभागीय अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई का नाम वीरांगना रानी अवंति बाईं लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई रखा जाय।