Home MORE आने वाली पीढ़ी को आप कैसा छिन्दवाड़ा सौंपेंगे- कमलनाथ

आने वाली पीढ़ी को आप कैसा छिन्दवाड़ा सौंपेंगे- कमलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

बिछुआ-नवेगांव में नकुल-कमलनाथ ने ली जनसभा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:– आज छिन्दवाड़ा की प्रदेश और देश में अलग पहचान है। हमारे बुजुर्गों ने 40 साल पुराना छिन्दवाड़ा देखा है। बिछुआ केवल एक सड़क किनारे बसा था, न अस्पताल ना मीडिल स्कूल, न ही पर्याप्त बिजली और न ही किसानों को सुविधायें परन्तु हम फिर भी धीरे-धीरे आगे बढ़े और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मुझे आज सबसे ज्यादा चिंता नौजवानों की है, माता-पिता ने बड़े अरमान से पाला है परन्तु भटकता नौजवान अपने हाथों के ये काम ढूंढ रहा है। ये नौजवान कैसे प्रदेश और छिन्दवाड़ा का निर्माण करेंगे यह बात सभी को सोचनी होगी।उक्त उदगार आज बिछुआ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब हमने 75 हजार किसानों का कर्जा माफ किया, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी, पेंशन की राशि बढ़ाई लेकिन भाजपा ने षड्यंत्र रचकर सरकार गिरा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिछुआ के विकास के लिये जो कुछ किया है वह आपके सामने हैं। लेकिन भाजपा एक भी काम बता दे जो उन्होंने बिछुआ के लिये किया है। आप कैसा बिछुआ चाहते हैं, बिछुआ के भविष्य की रक्षा आपको करनी है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि बिछुआ औद्योगिक क्षेत्र नहीं है। यहां सिंचाई की समस्या है और इन समस्याओं का निराकरण चार माह बाद हो जायेगा जब कांग्रेस की सरकार बनेगी, बिछुआ में माचागोरा से पानी भी आयेगा और सड़क भी बनेगी। इस अवसर पर श्री कमलनाथ ने कहा कि जिले में दो हजार गांव है और प्रदेश में 60 हजार गांव, मुझे पूरा प्रदेश देखना है इसीलिये बिछुआ की जिम्मेदारी मैं बिछुआ वालों के कांधों पर सौंपता हूं। आज झूठ और गुमराह करने की राजनीति से बचें और सोचें कि आरने वाली पीढ़ी को आप कैसा छिन्दवाड़ा सौंपेंगे।आयोजित सभा को सांसद श्री नकुलनाथ ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी सभी कुछ डबल हुआ है, किसानों की आय डबल तो नहीं हुई उनकी लागत तक नहीं निकल पा रही है। सांसद ने बताया कि कमलनाथ जी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पांच सौगातें सबसे पहले देंगे जिनमें 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट में बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्ज माफ 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और पेंशन एक हजार रुपये दी जायेगी।

नवेगांव सम्मेलन में दिया एकजुटता का संदेश:- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने नेवगांव में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में स्पष्ट किया कि आप सभी यहां के स्थानीय निवासी है इसीलिये आपको अपने क्षेत्र के आधार पर क्षेत्रीय स्तर पर रणनीति बनानी होगी उन्होंने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव निकट है और आगामी चार महीनों में उन्हें प्रदेश की 230 विधानसभाओं का दौरा करना है इसीलिये वे नवेगांव क्षेत्र की जिम्मेदारी नवेगांव के जुझारू और समर्पित कार्यकर्ताओं  को सौंपते हैं पूर्व की तरह सभी की मेहनत से हम फिर से विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहरायेंगे।

इस अवसर पर सांसद श्री नकुलनाथ ने सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी में जोश है आप प्रदेश में फिर से कमलनाथ जी की सरकार चाहते हैं परन्तु इसके लिये आप सभी को एकजुट होना पड़ेगा। हम यह लड़ाई जरूर जीतेंगे परन्तु अलग-अलग रहकर नहीं बल्कि एकजुट होकर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने और गुमराह करने में माहिर है और हम सच बोलने में भी संकोच करते हैं इसीलिये आप बेखौफ होकर जनता के बीच जायें और उन्हें सच्चाई बताकर सच्चाई का साथ देने का निवेदन करें।

लोकमाता देवी अहिल्याबाई के नाम पर शहर में होगा चौक– नकुलनाथ

पाल समाज के मेघावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

छिन्दवाड़ा:- लोकमाता के नाम से विख्यात देवी अहिल्या बाई के नाम पर शहर मुख्यालय पर एक चौक का निर्माण किया जायेगा। पाल समाज के सामाजिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपयों की राशि प्रदान की जावेगी, ताकि आने वाले समय में पाल समाज के सम्पूर्ण आयोजन उसी भवन में सम्पन्न हो सके। उक्त उदगार आज जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने जिला पाल समाज के खजरी के ढीमरीढ़ाना में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।

आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांसद श्री नकुलनाथ ने अहिल्याबाई होल्कर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पमाला अर्पित कर नमन उन्हें नमन किया, तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक बंधुओं को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि किन्हीं कारणों के चलते पूर्व सीएम श्री कमलनाथ आयोजन में पहुंच पाये, इसीलिये उनकी ओर से मैं क्षमा मांगता हूं। श्री नकुलनाथ ने कहा कि शहर में देवी अहिल्या बाई केनाम पर एक चौक का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने समाजिक बंधुओं को भवन निर्माण हेतु जमीन खरीदने पर बधाई दी साथ ही यह घोषणा भी कि भवन निर्माण के लिये 5 लाख रुपए निगम की ओर से प्रदान किये जावेंगे।पाल समाज के आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि हमारे छिन्दवाड़ा में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, अत्याधुनिक विश्वविद्यालय के निर्माण का सपना मैंने और पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने देखा था जिसे साकार होने से भाजपा रोका है। भाजपा ने हमारे जिले के विकास में बाधा पहुंचाई है, वे एक फिर आप लोगों को बरगलाने और बहकाने आयेंगे, लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि किस तरह भाजपा ने हमारे जिले का नुकसान किया है और अब इसका बदला लेने का भी समय आ चुका है, उन्होंने नारी सम्मान योजना का जिक्र करते हुये कहा कि सबसे अधिक फार्म पाल समाज से भरे जाने चाहिये।पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 20 साल से भाजपा की सरकार है। महज 15 माह की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, सांसद श्री नकुलनाथ ने जिले के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी माताओं, बहनों, बहू, बेटियों के खातों में 15 सौ रुपए आएंगे। जिले की विकास की रुकी हुई योजनाओं को पुनः चालू किया जाए, इसीलिये आप सभी को छिन्दवाड़ा के विकास के लिये मिलकर कदम बढ़ाने होंगे। आयोजित कार्यक्रम को जिला पाल समाज संगठन के जिला अध्यक्ष शशिकांत धनोरिया, युवा संगठन व महिला संगठन के पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया साथ ही जिले के सांसद श्री नकुलनाथ का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में पाल समाज के कक्षा बारहवीं के मेघावी विद्यार्थियों एवं समाज के कोरोना वरियर्स का सम्मान सांसद श्री नकुलनाथ के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, महापौर विक्रम अहके, निगम अध्यक्ष सोनू मागो, जय सक्सेना, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहाके सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

आज का दौरा कार्यक्रम दिनांक 11 जून को पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ प्रात: 11 बजे जामई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम उपरांत वे दोपहर 12.30 बजे मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम मैनीखापा में आयोजित किसान सम्मेलन में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम पश्चात छिन्दवाड़ा आगमन के उपरांत श्री नकुलनाथ हर्रई के लिये प्रस्थान करेंगे जहां वे दोपहर 2.25 बजे से आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर आमजन से रूबरू होंगे। सांय 5.45 बजे सांसद का छिन्दवाड़ा आगमन होगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें