मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को सांसद द्वय ने सौंपा स्वीकृति पत्र
सिवनी प्राणमोती में भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में पात्र लाडली बहना हुई शामिल
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :- भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने के अवसर पर मोदी जी की उपलब्धियों को लेकर विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा पधारी सिरसा (हरियाणा) की लोकसभा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल जी के मुख्य आतिथ्य में छिंदवाड़ा नगर मंडल के वार्ड क्र. 16 स्थित सिवनी प्राण मोती में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्र लाभार्थी बहनों का भव्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित लाभार्थी महिलाओं को सांसद द्वय श्रीमती सुनीता दुग्गल एवं सुश्री कविता पाटीदार के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं द्वारा लाडली बहन योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा परिसर में स्थित संत रविदास जी महाराज के मंदिर में पूजन एवं भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, डॉ. अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ । श्री शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी बहनों के खाते में आगामी 10 जून को 1000 रूपये की पहली किस्त मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखते हुए सिरसा (हरियाणा) लोकसभा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल जी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूर्णतः गरीब कल्याण हेतु समर्पित रहा है जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए विभिन्न योजनाएं जिसमें विशेषतः प्रधानमंत्री आवास योजना, देश के 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन वितरण करना, स्वच्छ भारत के अंतर्गत करोड़ों की संख्या में शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री जनधन खाता के साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल में धारा 370 का हटाया जाना, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक पायदान पर भारत का प्रमुख स्थान पर पहुंचना, सुरक्षा मामले में देश की सुदृढता एवं कोरानाकाल के भीषण संकट से निपटने हेतु पूरी दुनिया में सबसे बड़ा एवं सबसे तेज वैक्शीनेशन वैक्सीनेशन अभियान चलाकर देश के करोड़ों नागरिकों की रक्षा करना । इसके साथ ही पूरे विश्व में आज भारत का लोहा माना जा रहा है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ईमानदार नेतृत्व एवं परिश्रम का परिणाम है । आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को नेता मानकर भारत के नेतृत्व में चलने के लिए आशा भरी निगाहों देख रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज लोकप्रिय एवं शक्तिशाली नेताओं की पक्तियों में सबसे आगे खड़े है जिसका परिणाम है कि आज भारत विश्वगुरू बनने के लिए अग्रसर है । इस अवसर पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने लाभार्थी सम्मेलन में हजारों की संख्या में उपस्थित मातृशक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है जिसका एक और उदाहरण मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना है जिसमें प्रदेश की महिलाओं को मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये प्रदान किए जाएंगे साथ ही प्रदेश की बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, केन्द्र की जननी सुरक्षा योजना के साथ ही राजनीति में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण एवं ऐसी अन्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य भाजपा की केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार कर रही है । उन्होंने आगामी चुनावों में महिलाओं के लिए ऐसी लाभकारी योजना बनाने वाले भाजपा के जनप्रतिनिधियों को चुनकर प्रदेश एवं देश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने की अपील की । इस अवसर पर विशेषकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया, लाभार्थी सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं लोकसभा संयोजक शेषराव यादव, जिला प्रभारी संतोष पारिक, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, महामंत्री राजकुमार बघेल, पार्षद बलराम साहू, पूर्णिमा मालवी, भाजपा नेता जीतसिंह ठाकुर, कुंदन मिगलानी, संदीप चौधरी, सुरेन्द्र पटेल, बोधसिंह चौधरी, विनोद पटेल, बूथ अध्यक्ष गजेन्द्र पटेल, भाजपा नेत्री ममता राय, जमना मरकाम, विकास वर्मा, रितेश साहू एवं बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थी बहने एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे