बजरंग दल हेल्पलाइन नंबर का करें उपयोग-तरशवी उपाध्याय बजरंगदल
वर्तमान में घटित घटनाओं के चलते छिंदवाड़ा विभाग बैठक में लिया गया निर्णय
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:-विगत दिनों छिंदवाड़ा अनगढ़ हनुमान मंदिर में महाकौशल प्रांत के छिंदवाड़ा विभाग की बैठक आयोजित की गई जिसमें छिंदवाड़ा बजरंग दल जिला पदाधिकारी एवं परासिया बजरंग दल जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक लेने पहुँचे महाकौशल प्रांत जबलपुर के माननीय प्रांत सह संयोजक तरसवी उपाध्याय जी ने बैठक को संबोधित किया जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रम धर्म यात्रा जो ग्राम इकाई से होकर प्रखण्ड ,जिला से होकर भोपाल जाएगी साथ ही बजरंग दल के शौर्य का प्रतीक बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के पंजीयन हेतु कार्यकर्ताओ का आव्हान किया
श्री तरसवी जी ने केरला स्टोरी फ़िल्म आने के बाद से हिन्दू बहन बेटियों के साथ जो अप्रिय घटनाएं लगातार घट रही है जिसमे अभी तक कई हिन्दू बहनों की निर्मम हत्या जिहादी मानसिकता के लोगो ने कर दिया है उसपर चिंता जताते हुए हिन्दू बहनों को सचेत सुरक्षित रहने की अपील की है साथ है अगर कोई व्यक्ति आपको ब्लैकमेल कर रहा हो या परेशान कर रहा हो आप तत्काल पुलिस प्रशासन से उसकी शिकायत करें और बजरंग दल महाकौशल प्रांत ने पुर्व में जब जिहादियों द्वारा सर तन से जुदा के नारे लगाए थे तब जारी किए हिन्दू हेल्पलाइन नंबर 8839222187 पर संपर्क करें बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपके पास पहुँच कर आपकी हर सम्भव मदद करेगा ।
बैठक में मुख्य रूप से महाकौशल प्रांत सह संयोजक तरसवी जी,बजरंग दल जिला पालक एवं विहिप जिला मंत्री नकुल जी,
छिंदवाड़ा बजरंग दल जिला संयोजक शैलेष यदुवंशी जी,परासिया जिला संयोजक राधेश्याम जी बजरंग दल विभाग गौ रक्षा प्रमुख उज्जवल पटेल जी बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख अकाश कहार पिल्लू जी बजरंग दल जिला बल उपासना प्रमुख रुपेश लांजीबार जी बजरंग दल जिला बल उपासना प्रमुख आकाश पहलवान जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे