जनसभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे उपस्थित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ का अपने चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद दिनांक 9 जून से 12 जून तक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। इस चार दिवसीय दौरे के अंतर्गत श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ पांच जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा हर्रई नगर में सांसद श्री नकुलनाथ का रोड शो सम्पन्न होगा।
सांसद कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कमलनाथ का दिनांक 9 जून को दोपहर 1.30 बजे छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन उपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे, 9 जून को ही सांसद श्री नकुलनाथ का नागपुर होते हुये सांय 5.40 बजे छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन उपरांत वे जिला कांग्रेस द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
दिनांक 10 जून को श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ प्रात: 11 बजे चौरई विधानसभा क्षेत्र के बिछुआ नगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के उपरांत प्रात: 12.15 बजे नवेगांव ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होंगे। छिन्दवाड़ा आगमन के उपरांत श्री नकुलनाथ दोपहर 2.00 बजे खजरी में आयोजित पाल समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 2.30 बजे पिपरिया गुमानी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के बाद अपरान्ह 3.30 बजे छिन्दवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम कोटलबर्री में आयोजित कार्यक्रम को उदबोधित करेंगे। तत्पश्चात वे सांय 5.20 बजे नगर के कोलाढ़ाना में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। सांय 6 बजे श्री कमलनाथ एवं श्री नकुलनाथ स्थानीय मोती पैलेस में छिन्दवाड़ा ग्रामीण नगर निगम की बैठक में उपस्थित होंगे।
दिनांक 11 जून को पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ प्रात: 11 बजे जामई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम उपरांत वे दोपहर 12.30 बजे मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम मैनीखापा में आयोजित किसान सम्मेलन में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम पश्चात छिन्दवाड़ा आगमन के उपरांत श्री नकुलनाथ हर्रई के लिये प्रस्थान करेंगे जहां वे दोपहर 2.25 बजे से आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर आमजन से रूबरू होंगे। सांय 5.45 बजे सांसद का छिन्दवाड़ा आगमन होगा।
दिनांक 12 जून को पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
एससी प्रकोष्ठ प्रभारी करेंगे संगठन की बैठक
सुनीता बमानिया बनी जिला प्रभारी
आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं। आगामी दिनों में कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के प्रभारी संगठन की बैठक लेंगे जिसको लेकर आवश्यक चर्चा आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित एससी प्रकोष्ठ की बैठक में की गई।
आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के हरि नागवंशी, श्रीमती रानू डेहरिया, महेश जम्भारे व श्रीमती प्रीति बाक्सर व राकेश नागेश दिनांक 7 जून को सिंगोड़ी, अमरवाड़ा व सुरलाखापा में संगठन की बैठक लेंगे। दिनांक 7 जून को ही दमुआ, नवेगांव एवं जामई में प्रकाश मेहरोलिया, वंदना नागवंशी, सुनीता बाबनिया व सुमित भावरकर बैठक लेंगे। दिनांक 8 जून को सौंसर, उमरानाला एवं खैरीताय गांव में बैठक होगी। आज आयोजित बैठक में सुनीता बमानिया को जिला अनुसूचित जाति विभाग छिन्दवाड़ा का महिला संगठन जिला प्रभारी मनोनीत किया है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के प्रति श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ सहित कांग्रेस के समस्त विधायकगण व वरिष्ठ कांग्रेसजन का आभार माना है।