छिंदवाड़ा शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के
साथ ही महिला सफाई कर्मचारियों से की चर्चा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा: नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 और जीएफसी 5 स्टार रेटिंग की तैयारियों और शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिक निगम और जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 और जीएफसी 5 स्टार रेटिंग की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्रीमती पटले आज शनिवार को सुबह के समय आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह के साथ छिंदवाड़ा नगर के आवासीय क्षेत्रो के साथ ही व्यवसायिक क्षेत्रों में भी पहुंची । उन्होंने शहर के गुलाबरा, वीआईपी रोड, श्रीराम मंदिर, छोटा बाजार, मेन रोड, छोटा तालाब व एरकॉन्स सिटी सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कम्युनिटी होम कंपोस्टिंग, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निरीक्षण के दौरान एरकॉन्स सिटी के प्रेसिडेंट से चर्चा करते हुये इसे आर.डब्ल्यू.ए. के रूप में विकसित करने और इसके आदर्श मॉडल को शहर के अन्य वार्ड में रेप्लीकेट करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती पटले महिला सफाई कर्मचारियों से भी मिलीं और उनसे सफाई व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। उन्होंने गुरैया सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया और मंडी के भीतर सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडी निरीक्षक व मंडी अधिकारियों को स्वच्छता बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने गुरैया रोड के निर्माण कार्यों को देखा और सड़क के चौड़ीकरण में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली तथा इस सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।















