सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:-एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म एडीआर के चुनावी हलफनामे के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि देश के 28 राज्य विधानसभाओं और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के वर्तमान 27 राज्य राज्यों के मुख्यमंत्री और 2 केंद्र शासित प्रदेश की मुख्यमंत्री सभी करोड़पति हैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री 510 करोड़ की संपत्ति के साथ शीर्ष पर है वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने 15 लाख की संपत्ति को अपने हलफनामे में घोषित किया है

रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ है कि मुख्यमंत्री द्वारा अपने शपथ पत्र में घोषित अपनी अपराधिक पृष्ठभूमि में 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश के सभी 30 मुख्यमंत्रियों में से 13 मुख्यमंत्रियों ने अपने ऊपर सामान्य अपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 13 मुख्यमंत्रियों ने अपने ऊपर गंभीर प्रकृति के अपराधिक मामले घोषित किए हैं जिसमें हत्या,हत्या का प्रयास,अपहरण,अपराधिक धमकी से संबंधित मामले शामिल है

शैक्षणिक योग्यता की रिपोर्ट के अनुसार 37% मुख्यमंत्री ग्रेजुएट है 30% मुख्यमंत्री पोस्टग्रेजुएट है जिसमें 3 % दसवीं पास और 10 % 12वीं पास मुख्यमंत्री है
