Home CRIME छिंदवाड़ा में एटीएम डकैती की साजिश नाकाम, आठ बदमाश गिरफ्तार

छिंदवाड़ा में एटीएम डकैती की साजिश नाकाम, आठ बदमाश गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा पुलिस ने गांगीवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में डकैती की साजिश रच रहे आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। चार नाबालिग भी शामिल। पुलिस ने गैस कटर, हथियार और ₹1.30 लाख का मशरूका बरामद किया।

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।थाना देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक, गांगीवाड़ा के एटीएम में डकैती की योजना बना रहे चार नाबालिग सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गैस कटर, तलवार, चाकू, लोहे की रॉड, नकाब सहित तीन मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी जब्त की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब ₹1,30,000 का मशरूका बरामद किया है।

🔹 तीन दिन से शहर में कर रहे थे रेकीपुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक पिछले तीन दिनों से शहर में घूमकर बैंकों और एटीएम की रेकी कर रहे हैं। 26 अक्टूबर 2025 को थाना प्रभारी देहात निरीक्षक विजय राव माहोरे को मुखबिर से सूचना मिली कि नरसिंहपुर रोड स्थित मयंक कोठारी के खाली प्लॉट में 8-9 युवक संदिग्ध रूप से इकट्ठे हैं।सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि बदमाश रात में गांगीवाड़ा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की योजना बना रहे थे।

🔹 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाईइस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

🔹 गिरफ्तार आरोपी1. तपीश पिता राहुल बागडे (22 वर्ष) – निवासी हरिजन कॉलोनी, जरीपटका, नागपुर2. आकाश पिता अजय डागोरिया (33 वर्ष) – निवासी इंदौरा, नागपुर3. अनुज पिता राजेश नामदेव (23 वर्ष) – निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, खजरी, छिंदवाड़ा4. अंशुल पिता रूपचंद उइके (18 वर्ष) – निवासी कृष्णा नगर, छिंदवाड़ा5. चार नाबालिग आरोपी, सभी नागपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासीसभी आरोपियों पर अपराध क्रमांक 496/25 धारा 310(4), 310(5) BNS और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

🔹 बरामद मशरूकाहीरो होंडा हंक मोटरसाइकिल (MH-31-DL-4766) – ₹55,000सुजुकी एक्सेस स्कूटी (MP-28-ZH-2820) – ₹40,000हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल – ₹35,000गैस कटर, सिलेंडर, तलवार, चाकू, पेचकस, तीन लोहे की रॉडकुल कीमत: ₹1,30,000

🔹 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकाइस सफल कार्रवाई में निरीक्षक विजय राव माहोरे, उपनिरीक्षक महेश अहिरवार, सहायक उपनिरीक्षक संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह, जुगल, टीकाराम, आरक्षक सौरभ बघेल, सूरज चौहान, शेरसिंह, बृजेश पाल, धीरेन्द्र, झनक, सीताराम की विशेष भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें