सतपुड़ा एक्सप्रेस पांडुर्णा। पुलिस द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा सुंदर सिंह कनेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौंसर प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सौंसर निरीक्षक रूपलाल उइके के नेतृत्व में सौंसर पुलिस टीम द्वारा विगत दिनो में वार्ड नं. 15 राधेश्याम राठी के मकान मे बनी दुकान, सिविल लाईन स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर तथा वार्ड नं.15 स्थित माउली मेडिकल स्टोर में हुई चोरी एवं थाना लोधीखेडा मे खैरीतायगांव, बोरगांव एवं बानाबकोडा में भी सीसीटीव्ही केमरे के डीबीआर, किराना सामान एवं नगदी चोरी के आरोपियो को पकड़ा गया तथा आरोपियो से चोरी किये गये नगदी रकम 12000/-रू. तथा ईलेक्ट्रीकल सामान प्रेश, झालर ( लाईटिंग सीरीज), वायर एवं दुकान में रखे 1,2.5 तथा 10 के सिक्के एवं एक स्कूटी एक्टीवा कुल मशरूका 95000/-रू. जप्त कर पुलिस कार्यवाही की गयी।
नाम आरोपी -1. विवेक साह पिता गीकरण साहू उम्र 23 साल निवासी प्लाट नं. 574 गली नं. 21 विनोबा भावे नगर थाना यशोदरा नागपुर जिला नागपुर 2. नाबालिक बालक
जप्त मशरुका – नगदी रकम 12000/-रू. तथा ईलेक्ट्रीकल सामान प्रेश, झालर (लाईटिंग सीरीज), वायर एवं दुकान में रखे 1,2,5 तथा 10 के सिक्के एवं एक स्कूटी एक्टीवा कुल मसरूका 95000/-रू. जप्त किया गया।
पुलिस टीम निरी. रूपलाल उइके थाना प्रभारी सौंसर, उनि रवि वट्टी, उनि प्रहलाद बैरागी, उनि राजेश कर्वेती, सउनि प्रमोद डोंगरे, प्र. आर. 72 सुरेन्द्र काले, आर. 544 अखिलेश प्रताप सिंह, आर. 1511 राजेन्द्र चौरिया, आर. 1532 नरसिह ठाकुर एवं डायल 122 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।