Home NATIONAL जीएसटी दरों में कटौती: महंगाई से मिलेगी राहत, कारोबारियों को बढ़ावा

जीएसटी दरों में कटौती: महंगाई से मिलेगी राहत, कारोबारियों को बढ़ावा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस नई दिल्ली, 04 सितंबर 2025।केंद्र सरकार ने आम जनता और व्यापार जगत को बड़ी सौगात दी है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती का निर्णय लिया गया। इस फैसले से घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलने के साथ-साथ व्यापार जगत में नई जान फूंकने की उम्मीद है।GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST के 4 स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% को घटाकर 2 कर दिए। यानी अब दो स्लैब 5% और 18% होंगे।

किन वस्तुओं और सेवाओं पर घटी जीएसटी दरें?

जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

–घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स व किचन अप्लायंसेज़ (मिक्सर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज आदि) पर जीएसटी 18% से घटाकर 12%।

रेडीमेड कपड़े, टेक्सटाइल और जूते-चप्पल पर जीएसटी अब 5%।

कृषि उपकरण और उर्वरक पर जीएसटी 12% से घटाकर 5%।होटल व रेस्तरां सेवाएं अब 18% की बजाय 12% स्लैब में।

ईवी चार्जिंग उपकरण और ग्रीन एनर्जी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी 5%।

हेल्थकेयर और एजुकेशन से जुड़ी कुछ सेवाओं पर जीएसटी पूरी तरह से माफ।-

वित्त मंत्री का बयान वित्त मंत्री ने कहा कि यह कदम महंगाई पर अंकुश लगाने और आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए उठाया गया है। सरकार का लक्ष्य है कि लोगों की जेब पर बोझ कम हो और साथ ही उद्योग जगत को भी प्रोत्साहन मिले।

उपभोक्ताओं पर असर रोजमर्रा की वस्तुएं और घरेलू सामान अब पहले से सस्ते मिलेंगे।होटल और रेस्टोरेंट में बाहर खाना खाने का खर्च भी घटेगा।किसानों को सस्ते दामों पर उर्वरक और उपकरण उपलब्ध होंगे।

कारोबारियों को क्या फायदा?छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए टैक्स का बोझ कम होगा।कपड़ा उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को नई गति मिलेगी।पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा।-

अर्थव्यवस्था पर असरआर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी दरों में कटौती से बाज़ार में मांग बढ़ेगी। इससे न केवल उपभोक्ता खर्च में इजाफा होगा बल्कि उत्पादन और रोजगार सृजन में भी तेजी आएगी। आने वाले त्योहारी सीजन में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।-

–पूरे मध्यप्रदेश के कारोबारियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। स्थानीय व्यापारिक संगठनों का कहना है कि इससे छोटे शहरों में भी लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और बाजारों में रौनक लौटेगी।

जीएसटी दरों में कटौती से जुड़े सवाल-जवाब (FAQs)

Q1. जीएसटी दरों में कटौती कब से लागू होगी?👉 सरकार ने स्पष्ट किया है कि नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगी।

Q2. किन वस्तुओं पर सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा?👉 रेडीमेड कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि उपकरण और होटल-रेस्टोरेंट सेवाओं पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।

Q3. क्या छोटे व्यापारियों को टैक्स फाइलिंग में आसानी होगी?👉 जी हाँ, छोटे कारोबारियों को कर दर घटने से टैक्स का बोझ कम होगा और उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी।

Q4. क्या इससे महंगाई पर असर पड़ेगा?👉 जीएसटी दरों में कटौती से कई आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं सस्ती होंगी, जिससे महंगाई पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।

Q5. क्या किसानों को भी इसका फायदा होगा?👉 बिल्कुल, उर्वरक और कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटने से किसानों को खेती की लागत कम करने में बड़ी मदद मिलेगी।

जीएसटी दरों में कटौती का निर्णय सभी सैक्टर के लिए गुलदस्ते के समान : मुख्यमंत्री डॉ. यादवप्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए वचन को एक महीने से भी कम समय में पूरा कर दिखायाजीएसटी दरों में कटौती से लाभान्वित होंगे देश के 90 प्रतिशत नागरिकमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जीएसटी दरों में कटौती को बताया ऐतिहासिक निर्णयप्रधानमंत्री श्री मोदी ने वैश्विक उथल-पुथल के बीच भी देश के गरीब-वंचितों सहित उद्यमियों का भी रखा ध्याननागरिकों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण का माना आभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुड्स एवं सर्विस टैक्स काउंसिल द्वारा जीएसटी दरों में कटौती को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वागत योग्य कदम बताया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव कर मुक्त हृदय से देश के हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने उद्बोधन में लाल किले की प्राचीर से कहा था कि, अगले कुछ समय में प्रदेशवासियों को बहुत अच्छी सुविधाएं मिलने वाली हैं। हमने देखा कि एक महीने से भी कम समय में उन्होंने अपने इन वचनों को साकार कर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जीएसटी के क्रांतिकारी बदलाव से देश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी यानी 125 करोड़ से अधिक देशवासी लाभान्वित होंगे। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और लघु एवं कुटीर उद्योग को भी व्यवसाय में इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और तेजी से तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद गुरुवार को उज्जैन में जारी संदेश में ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार भी माना।

स्कूली बच्चों की शिक्षण सामग्री पर जीएसटी 12% से शून्य करना महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी दरों में कटौती का निर्णय देशवासियों के लिए एक प्रकार से गुलदस्ते के समान है, जिसमें सभी सैक्टर को कवर किया गया है। इंडस्ट्रीज के साथ देश के सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की एक अद्भुत छवि निर्मित हो रही है। वैश्विक उथल-पुथल के बीच भी सरकार ने अपने नागरिकों, उद्यमियों, गरीब एवं वंचित वर्ग का ध्यान रखा है। नागरिकों के हैल्थ इंश्योरेंस को टैक्स फ्री कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतिरिक्त राहत दी गई है। जीएसटी के सभी बदलाव इसी माह नवरात्रि से अर्थात 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे, जिसका लाभ गरीबों, मध्यवर्ग और किसानों को भी मिलेगा। आम आदमी की जरूरत की वस्तुएं जैसे- रोटी, पराठा, पनीर, छैना सस्ते होंगे। यह सामग्री बड़े पैमाने पर निर्यात भी होती है, अत: इस बदलाब से किसानों को भी लाभ होगा।

स्कूली बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री नक्शे, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, कॉपी, नोटबुक पर जीएसटी 12% से शून्य करना स्कूली बच्चों और युवाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।हैल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को 18% के स्लैब से हटाकर शून्य करना क्रांतिकारी निर्णयमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे लिए कृषि क्षेत्र पहली प्राथमिकता है। भारतीय कृषि व्यवसाय को वैश्विक प्रभावों से सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ट्रैक्टर के टायर, पार्ट्स, बायोपेस्टिसाइड, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर, बागवानी की मशीनों पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% तक लाने का निर्णय लिय है। यह कृषक कल्याण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दूसरी ओर नागरिकों को स्वास्थ्य क्षेत्र में लाभ मिले, इसके लिए हैल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को मौजूदा 18% के स्लैब से हटाकर टैक्स खत्म करना निर्णय क्रांतिकारी है। साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारियों के मरीजों के लिए कई जीवन रक्षक दवाइयां कर मुक्त कर दी गई हैं। इस फैसले का सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1200 सीसी इंजन क्षमता के वाहनों पर जीएसटी स्लैब 28% से घटाकर 18% किया गया है। यह मध्यम वर्गीय के लिए कार खरीदने का सपना पूरा करेगा। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे- प्रोजेक्टर, डिश, वाशिंग मशीन सस्ती होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन निर्णयों का प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द लाभ दिलवाने के लिए राज्य सरकार सभी संबंधित क्षेत्रों में त्वरित गति से कार्य करेगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें