मक्का की लागत भी नहीं निकल पा रही, भावांतर योजना लागू करने की मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा [रिपोर्ट:आलोक सूर्यवंशी]भारतीय किसान संघ तहसील इकाई अमरवाड़ा के नेतृत्व में सेकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मक्का की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी या भावांतर योजना लागू करने की मांग की।
वर्तमान में बाजार में मक्का की कीमतें लागत मूल्य से काफी कम हैं। किसानों का कहना है कि मक्का उत्पादन पर खर्च लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उपज का मूल्य लागत तक नहीं पहुँच रहा है। ऐसे में सरकार को या तो समर्थन मूल्य पर खरीदी करनी चाहिए या भावांतर योजना के माध्यम से राहत प्रदान करनी चाहिए।मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा के प्रतिनिधि तहसीलदार सृष्टि डेहरीया को सौंपा गया।
समर्थन मूल्य पर मक्का लो नहीं तो भावंतर दो के नारों से वातावरण गुंजायमान
इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे जिन्होंने “जय बलराम, जय जवान, जय किसान”
हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते समर्थन मूल्य पर मक्का लो नहीं तो भावतर दो के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र मक्का की खरीदी या भावांतर योजना पर निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
भारतीय किसान प्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी सचिव से भी की भेंट
ज्ञापन उपरांत भारतीय किसान प्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी सचिव रामसेवक गुमास्ता से भी भेंट कर अमरवाड़ा कृषि उपज मंडी में मक्का एवं अन्य फसलों की खरीदी के लिए नियमित व्यवस्था की मांग की।मंडी सचिव ने किसानों से अपील कर बताया की मंडी प्रशासन द्वारा किसानों की सुबिधा के लिए सभी व्यवस्था उपलब्ध है वे अपनी उपज को मंडी में नियमित रूप से लेकर आएं ताकि उन्हें उचित मूल्य बोली के माध्यम से प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य:
संघ के वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री मेरसिंह चौधरी, संघ जिला अध्यक्ष रामराव लाड़े, जिला युवा वाहिनी प्रमुख निखिल सिंह चंदेल,अमरवाड़ा प्रभारी छत्रसाल राठौर,जिला प्राकृतिक प्रमुख राम सुरेश वर्मा,जिला जैविक प्रमुख पूरनलाल इनवाती,तहसील अध्यक्ष राजेश साहू, उपाध्यक्ष गोविंद साहू, तहसील मंत्री नीलेश जांघेल, प्रचार प्रसार प्रमुख आलोक सूर्यवंशी, तहसील सदस्य दयाशंकर सूर्यवंशी,किसान विशाल सूर्यवंशी,दीपक सूर्यवंशी,रामकुमार सूर्यवंशी घोघरी,आकाश सूर्यवंशी रिछेड़ा,प्रदीप सूर्यवंशी भूमका,बालमुकुंद वर्मा सुखारी,परमेश्वर साहू, पप्पू साहू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे जिन्होंने संगठन के झंडों वेनर के साथ ज्ञापन प्रस्तुत किया















