इंदौर राज्य विजेता, जबलपुर संभाग बना उपविजेता
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा द्वारा कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण जी के संरक्षण में विगत 5 दिनों से संचालित हो रही मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथशुक्ला ग्राउंड में किया गया। इस अवसर पर महापौर विक्रम आहाके, धीरज राऊत, कार्तिक वानखेडे ,अभिषेक वर्मा, बंटी सक्सेना,फील्ड ऑफिसर कादिर खान,डी ई ओ जीएस बघेल ,जिला खेल अधिकारी प्रताप इनवाती ,प्राचार्य विद्या भूमि सहित विभिन्न संभागों के जनरल मैनेजर ,कोच ,खिलाड़ी व स्थानीय संस्थाओं के प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण व प्रतिवेदन का वाचन डीईओ जी एस बघेल द्वारा किया गया। महापौर ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में भी अवसर मिलने पर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित कर विजेता उपविजेता व सहभागी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर ,सागर, रीवा, शहडोल, उज्जैन ,जनजाति कार्य विभाग, नर्मदा पुरम, जबलपुर संभाग के 160 खिलाड़ी जनरल मैनेजर, कोच ने भाग लिया। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता विजेता इंदौर उपविजेता जबलपुर तथा तीसरे स्थान पर रीवा संभाग रही । समस्त संभागों के जनरल मैनेजर , सहयोगी विभाग व प्राचार्य को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य दिलीप ढोके द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संभागों के जनरल मैनेजर कोच की ओर से इंदौर संभाग के प्रशिक्षक ने विधिवत एवं सफल आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम के अंत में महापौर द्वारा राज्य प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की गई।प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालित करने में सहायक संचालक डीपी डेहरिया, पी एल मेश्राम, बीईओ अशरफ अली,प्राचार्य दिलीप ढोके, सुनील नासेरी, एमपी चौरिया, सी के खदीकर, रविंद्र ठाकुर एमके पवार, मुकेश माथरे, एस कुरमेती, राजेंद्र तिवारी, खेल शिक्षक आशा लता माहुले, आनंद गिरिपूंजे, योगेश्वर चौरिया , अंकित सोलंकी,असलम खान, राकेश चौरसिया, मुकेश कुरमेती,महेश डोंगरे ,वसीम खान उर्मिला उपाध्याय ,वर्षा जाधव, राशिद खान ,युवराज डोंगरे, राम भरोसा उईके, नूतन बारस्कर,ममता वर्मा, भूपेंद्र ठाकरे ,रमेश राजपूत ,मोहित गोहिया, रेवाराम बनवारी सहित समस्त विभागीय खेल शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ















