सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा – 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर माननीय श्री मोहन यादव मुख्यमंत्री म.प्र.शासन ने पुराने शिक्षक संवर्ग एवं नवीन शिक्षक संवर्ग को चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रदान करने की घोषणा की है, जिसमें प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक शामिल हैं । तीन दिन पूर्व म.प्र. शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री क्षत्रवीरसिंह राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी से भेंट कर चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रदान करने निवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति गई है ।मध्यप्रदेश शिक्षक संघ छिंदवाड़ा ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय सह-संगठन मंत्री नंदकुमार शुक्ला, संभाग अध्यक्ष जबलपुर श्री तोरनलाल परतेती, जिलाध्यक्ष श्री संजय नागदवने, जिला संरक्षक श्री शशिकुमार तिवारी, जिला सचिव श्री प्रदीप सूर्यवंशी, जिला कोषाध्यक्ष श्री बसंत शक्रवार, जिला संगठन मंत्री श्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार साहू ने इस घोषणा का स्वागत किया है ।