Home CITY NEWS जनजातीय क्षेत्र जुन्नारदेव के भ्रमण पर निकले कलेक्टर

जनजातीय क्षेत्र जुन्नारदेव के भ्रमण पर निकले कलेक्टर

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

स्वास्थ्य केंद्रों, निर्माणाधीन छात्रावासों, सांदीपनि विद्यालय व अमृत सरोवर का किया औचक निरीक्षण,चिकटबर्री में कृषक विनोद साहू की जैविक खेती देखी, एक बगिया मां के नाम का भी अवलोकन किया

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा// कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने शुक्रवार को जिले के जनजातीय क्षेत्र जुन्नारदेव का औचक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों, निर्माणाधीन छात्रावासों, सांदीपनि विद्यालय, अमृत सरोवर आदि का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार भी उनके साथ थे।

एकलव्य परिसर में निर्माणाधीन भवन में मिली कमियों पर जताई नाराज़गी – कलेक्टर श्री नारायन ने सर्वप्रथम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जुन्नारदेव परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की फिनिशिंग और दिव्यांग विद्यार्थियों के शौचालय निर्माण में मिली कमियों को लेकर उन्होंने पीआईयू के इंजीनियर पर नाराजगी जाहिर की और गुणवत्ताहीन कार्य को शीघ्र सुधरवाने के निर्देश दिए।

सुकरी में आदिवासी बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण, स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद भी किया – कलेक्टर श्री नारायन ने बीआरसी ऑफिस के पीछे निर्माणाधीन आदिवासी बालक छात्रावास सुकरी के निरीक्षण में पुताई कार्य में बरती गई लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने पुताई कार्य से खराब हुई खिड़कियों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के बाद ही हैंडओवर लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने एकीकृत माध्यमिक शाला सुकरी में विद्यार्थियों से संवाद किया और विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। अपने बीच जिला कलेक्टर को पाकर बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। कलेक्टर श्री नारायन ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन के निर्माण में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने और पानी की टंकी लगवाने के निर्देश भी दिए।

उपस्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण – कलेक्टर श्री नारायन ने उप स्वास्थ्य केंद्र डुंगरिया का निरीक्षण कर यहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जिसमें स्थिति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के बाहरी परिसर की साफ-सफाई पर भी ध्यान देने और चादर आदि की नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश बीएमओ को दिए। साथ ही क्रिटिकल केस पहुंचने पर पहले से जिला अस्पताल से आवश्यक समन्वय रखने के निर्देश भी दिए। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दमुआ के निरीक्षण में ड्यूटी रोस्टर का समुचित संधारण नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की।

सांदीपनि विद्यालय दमुआ के कार्य को मिली सराहना – कलेक्टर श्री नारायन द्वारा सांदीपनि विद्यालय दमुआ के नवनिर्मित भवन के औचक निरीक्षण में अच्छी स्थिति पाए जाने पर प्राचार्य के प्रयासों और मॉनिटरिंग की सराहना की। साथ ही शेष रह गए छोटे – मोटे कार्य भी शीघ्र पूरे करवाते हुए हैंडओवर लेने केनिर्देश दिए।

चिकटबर्री में देखी जैविक खेती – कलेक्टर श्री नारायन ने ग्राम पंचायत चिकटबर्री में कृषक श्री विनोद साहू द्वारा की जा रही जैविक खेती देखी और कृषक के प्रयासों की सराहना की। कृषक द्वारा एक बगिया मां के नाम योजना के तहत भी लाभ लेकर आम के पौधे लगाए गए हैं, जिसका अवलोकन भी कलेक्टर श्री नारायन ने किया। उन्होंने कृषक श्री साहू को जैविक खेती के संबंध में अन्य कृषकों भी प्रशिक्षण देने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान प्रेरित होकर जैविक खेती अपना सकें।

भाकरा में अमृत सरोवर का निरीक्षण – ग्राम पंचायत भाकरा में कलेक्टर श्री नारायन ने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। अमृत सरोवर में पानी भरा पाए जाने पर कार्य की सराहना की। गर्मी के मौसम में भी सरोवर में पानी रहे, इसके लिए अतिरिक्त पानी रोकने हेतु बोरी बंधान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री रश्मि चौहान, तहसीलदार श्री राजेंद्र टेकाम, नायब तहसीलदार श्री मोहित बोरकर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें