Home CITY NEWS कलेक्टर ने चिलक में चौपाल लगाकर सुनी जनजातीय क्षेत्र के 15 ग्रामों...

कलेक्टर ने चिलक में चौपाल लगाकर सुनी जनजातीय क्षेत्र के 15 ग्रामों की समस्याएं

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/03 दिसंबर 2025/ कलेक्टर हरेंद्र नारायन बुधवार को फील्ड विजिट के लिए जिले के जनजातीय विकासखंड हर्रई पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य भारिया प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया की मौजूदगी में पीएम जनमन ग्राम चिलक में चौपाल लगाकर, ग्राम पंचायत चिलक एवं मढ़ी के अंतर्गत 15 ग्रामों के ग्रामीणों से वन टू वन चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्याएं बताई।

इन समस्याओं के बारे में कलेक्टर श्री नारायन द्वारा तत्काल मौका स्थल पर उपस्थित विद्युत मंडल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कार्य विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से वस्तुस्थिति पता की गई और शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री नारायन ने आश्वस्त किया कि ओझलढाना सब स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, लाइन बिछाने का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा, जिसके बाद इन सभी ग्रामों को बिजली और वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी। तब तक के लिए उन्होंने विद्युत मंडल को जांच कर ग्राम के ट्रांसफॉर्मर की लोड कैपेसिटी बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे कृषकों को रबी सीजन में सिंचाई में असुविधा न हो। उन्होंने विद्युत मंडल के जूनियर इंजिनियर का मोबाइल नंबर भी मौके पर ही ग्रामीणों से साझा किया, जिससे वे समस्या होने पर तत्काल संपर्क कर सकें और अद्यतन जानकारी से अवगत हो सकें।

कलेक्टर श्री नारायन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को इन सभी ग्रामों में नल जल योजना का कार्य तीव्र गति से एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों को यह भी आश्वस्त किया गया, कि बिजली की समस्या दूर होते ही नल जल योजना से पानी भी घर – घर पहुंचने लगेगा। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम चिलक में आस-पास के ग्रामों के बच्चे हाइयर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने आते हैं, छात्रावास बनाया जाने की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर श्री नारायन ने आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को ग्राम पंचायत चिलक में बालक, बालिका छात्रावास का प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री नारायन ने चौपाल के बाद बीएसएनल द्वारा लगाए गए टॉवर का भी मौका स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर करने के संबंध एसडीएम छिंदवाड़ा को बीएसएनल के अधिकारियों से चर्चा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री नारायन ने इन सभी ग्रामों में फिर से घर-घर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं, जिससे यदि एक भी पात्र ग्रामीण शासन की किसी योजना से वंचित रह गया हो, तो उसे शीघ्र लाभ दिलाया जा सके।

ग्राम चौपाल के दौरान सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे, एसडीओ फॉरेस्ट, एसडीओपी सुश्री कल्याणी बरकड़े, सीएमएचओ डॉ.नरेश गोन्नाडे सहित विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास एवं अन्य विभागों के जिला एवं ब्लॉक लेवल अधिकारी, चिलक एवं मढ़ी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और इन सभी 15 ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ द्वारा सिकल सेल, बीपी, शुगर सहित अन्य परीक्षण किया और आवश्यक मेडिसिन प्रदाय की।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें