शासकीय नियमों की अवहेलना GM कविता पटवा के कृपा पात्र ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पैकेज क्रमांक MP07MTN269 छिंदवाड़ा मटकुली मार्ग से मोरडोंगरी खुर्द 25.90 किलोमीटर लंबाई की सड़क में डामरी कृत बी. टी रिन्यूवल का कार्य गुणवत्ताहीन किया जा रहा है ग्राम वासियों ने गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत महाप्रबंधक कविता पटवा से की थी किंतु GM कविता पटवा के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे ठेकेदार के हौसले और बुलंद हो गए GM कविता पटवा के कृपा पात्र ठेकेदार खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है डामर करने के पूर्व ना तो सरफेस की सफाई की गई ना ही सही मापदंड के अनुसार टेक कोड डाला जा रहा है डामर भी सही अनुपात में नहीं मिलाया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य के साथ ही जगह-जगह से उखड़ रही है 24घंटे में ही सड़क में किया गया बी टी रिन्यूअल उखड़ गया है।
ग्राम वासियों का कहना है कि सड़क पूरी बनने से पहले ही जगह-जगह से उखड़ रही है यह कैसा निर्माण कार्य है सबसे बड़ी बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी सड़क की गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं टेक कोड का छिड़काव बोजर मशीन से स्प्रे से किया जाना चाहिए यहां मशीन साइट पर उपलब्ध ही नहीं है इस प्रकार के गुणवत्ताहीन कार्य को देखने से यहां स्पष्ट होता है की शासन के पैसे का दुरुपयोग धड़ले से हो रहा है जनता को मूर्ख समझ जा रहा है
हमारी टीम के द्वारा सहायक प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई छिंदवाड़ा रजनी कोचेकर से संपर्क कर जानकारी दी गई सहायक प्रबंधक के द्वारा यह बताया गया कि ग्राम वासियों के आरोप सही पाए गए हैं ठेकेदार के ऊपर एनसीआर जारी किया गया है गुणवत्ताहीन कार्य का भुगतान ठेकेदार को नहीं किया जाएगा दो दिन में जो बी टी रिन्यूअल वर्क हुआ है उसे निकल कर दो बरा करवाया जाएगा।गुणवत्ताहीन मटेरियल को सड़क से हटाया जाएगा पुन: अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा देखना यह है कि ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई होती है या फिर अन्य रोड़ों की तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा ।फील्ड पर 2दिन से काम देख रहे विभाग के इंजीनियर संजय साहू ने फोन रिसीव नहीं किया बरहाल जो भी कुछ हो लेकिन ग्राम वासियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है और कारवाही नहीं होने पर विभाग के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह लगता है।















