सांसद ने किया भूमिपूजन और दी 38 करोड के कार्यों की सौगात सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। सांसद विवेक बंटी साहू ने परासिया नगर पालिका परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुये शहर के नागरिकों को 38 करोड रुपयों की सौगात दी। इसमें 21 करोड रुपयों की लागत से अमृत टू परियोजना भी शामिल है। जिससे मंधान बांध का पानी परासिया पाईप लाईन से लाया जाएगा। सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि इससे परासिया को आगामी गर्मियों के मौसम में रोजाना नल से मंधान बांध का पानी मिल सकेगा।
सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर घर को पीने का पानी देना चाहते है। अब परासिया के हर घर मे पीने का पानी रोजाना मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन की सडक का सौंदर्यीकरण होगा, नाले के पानी का ट्रीटमेंट होकर पानी उपयोगी बन सकेगा। उन्होंने नगर पालिका से कहा कि पूरे प्रयास कर आगामी गर्मी में मंधान का पानी वितरित कर नागरिकों की परेशानी दूर करें।
कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा कोयलांचल की चमक लौटाएंगे सांसद विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नौ बार वे सांसद रहे, पत्नी सांसद रही, बेटा भी सांसद रहा। इसका हिसाब वे नहीं देते। लेकिन उनके एक साल की उपलब्धि पूछते है। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल 45 साल बनाम एक साल का है। छाती चौड़ी कर इसका हिसाब देंगे। सांसद ने कहा कि छिंदवाडा की चमक कोयले से है। इसकी खोई चमक वे वापस लाकर देंगे। मोआरी भारत ओसी की एनओसी मिली है। आगे भी खदानें खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा सीएम राईज स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए है। नागपुर छिंदवाडा और छिंदवाडा सिवनी फोरलेन का काम भी शीघ्र होगा। पहली बार ढाई हजार करोड के काम होंगे।
दुबई से चिट्ठी लिखते है शेख कमलनाथ सांसद विवंक बंटी साहू ने शेख कमलनाथ के दुबई रहने पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वे यहां अधिकारियों के साथ बैठकर सरकार से योजनाएं लाते है। इधर दुबई से शेख कमलनाथ चिट्ठी लिखते है। उन्होंने कहा कि वे जो काम करते है। उसकी नकल शेख कमलनाथ करते है।सांसद ने दी सौगातेसांसद बंटी विवेक साहू ने शहरवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है। जिसके तहत अमृत टू परियोजना में लगभग 21 करोड रुपयों की लागत जल आवर्धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाले के पानी के ट्रीटमेंट के लिए साढे ग्यारह करोड, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास से चार करोड नौ लाख से स्टेशन रोड का निर्माण सहित अन्य कार्य, एमआरएफ सेंटर उन्नयनीकरण कार्य के लिए एक करोड 34 लाख, 40 लाख की लागत से सीएसआर फंड से ई लाईब्रेरी का शुभारंभ किया।
सांसद के अथक प्रयासों से परासिया आएगा पानी : विनोद मालवी नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय ने कहा कि परासिया के लोग रात भर टैंकर का इंतजार करते थे। विवाद भी होते थे। उन्होंने कहा कि वे खुद एक गुडी पानी लेने के लिए दो किलोमीटर दूर जाते थे। ढाई साल की मेहनत और अथक प्रयास से सांसद विवेक बंटी साहू के सहयोग से मंधान का पानी परासिया आएगा। इस गर्मी से ही रोजाना मंधान का पानी परासिया को मिल सकेगा। 38 करोड रुपयों के भूमिपूजन को उन्होंने परासिया के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि जो संकल्प उन्होंने भाजपा की परिषद बनने पर लिया था आज सांसद विवेक बंटी साहू के सहयोग से पूरा हो रहा है।
कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित परासिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय, उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर, विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, मंडल अध्यक्ष बल्लू नागी, वरिष्ठ भाजपा नेता परमजीत सिंह विज, अरुण कपूर, हरिश्चंद्र अग्रवाल, करमजीत कौर सिरे, नरेंद्र विश्वकर्मा, सुखनंदन जावरे, गोविंद डेहरिया, आशीष जायसवाल, विलास नरोटे, रिजवान कुरैशी, राजू नरोटे, विशवेन्द्र बैस आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बल्लू नागी ने किया।
नदियों के उद्गम स्थल बचाना आवश्यक : बंटी विवेक साहू
पौधों का संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी : कमलेश शाह
गंगोत्री हरित परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरी में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
छिन्दवाड़ा। अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत घोघरी में ठेल नदी के उद्गम स्थल पर गंगोत्री हरित परियोजना के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद विवेक बंटी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नदियों के उद्गम स्थल लगातार समाप्त हो रहे हैं, जिन्हें बचाना आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ठेल नदी के उद्गम स्थल पर 2500 पौधे लगाए जाएंगे, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व का विषय होगा।

उन्होंने बताया कि सरकार निरंतर हरियाली के लिए कार्य कर रही है और साथ ही आदिवासी भाई-बहनों के उत्थान हेतु भी विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि शासन लगातार समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुँचा रहा है। इस दौरान सांसद श्री साहू ने गंगोत्री हरित परियोजना अंतर्गत ठेल नदी में पौधारोपण और तार फेसिंग कार्य के लिए 47.53 लाख के कार्य का भुमिपूजन किया। इस अवसर पर अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि पौधारोपण एक सराहनीय कदम है, लेकिन इन पौधों का संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है। पौधे केवल रोपने से नहीं बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण से ही पर्यावरण और जीवन में वास्तविक लाभ मिलेगा। इस दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नदियों के उद्गम स्थल लुप्त हो रहे हैं, जिन्हें बचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने आदिवासी समुदाय के लिए शासन द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान की जानकारी दी। इस अभियान के अंतर्गत आदिवासी परिवारों को धरती आबा योजना और जनमन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन हर समय आमजन के हित में कार्य कर रही है और हर योजनाओं का उद्देश्य नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।
उल्लेखनीय है कि जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत घोघरी में ठेल नदी के उद्गम स्थल पर गंगोत्री हरित परियोजना के अंतर्गत व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्रकार्यक्रम के अंत में एक बगिया माँ के नाम परियोजना अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस योजना के तहत महिलाओं को एक एकड़ भूमि पर फलदार पेड़ लगाकर बगिया विकसित करने के लिए 3 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थितइस अवसर पर भाजपा महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन तिवारी, रिजवान कुरैशी, राजू नरोटे, विनोद चौरसिया, जनपद उपाध्यक्ष उर्मिला मसराम, शैलेन्द्र पटेल, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर सभापति विनोद साहू, विशवेन्द्र बैस, अर्पित श्रीवास्तव राजकुमार बरकड़े, प्रहलाद सूर्यवंशी, निलेश साहू सुरेश साहू, अनुभव परिहार सुदेश नागवंशी, शिब्बू पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।