सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (MPRRDA) में पदस्थ सहायक प्रबंधक मनीष साहू को अब सात दिनों के भीतर कटनी जिले में ज्वाइन करना अनिवार्य होगा। भोपाल मुख्यालय से सीईओ दीपक आर्य द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि पूर्व में जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार ही उन्हें नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
छिंदवाड़ा से कटनी हुआ था ट्रांसफर गौरतलब है कि भोपाल से 17/06/2025को जारी स्थानांतरण आदेश में सहायक प्रबंधक मनीष साहू को छिंदवाड़ा से कटनी भेजा गया था। इसके बावजूद वे अब तक छिंदवाड़ा में ही कार्य कर रहे थे।
7 दिनों की समय सीमा तय ताजा आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मनीष साहू को 7 दिनों के भीतर कटनी जिले में ज्वॉइनिंग करनी होगी। आदेश की अवहेलना पर आगे की प्रशासनिक कार्यवाही भी की जा सकती है।
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:aa7ef310-83d5-45ce-b877-82dbc8a43d3b
सतपुड़ा एक्सप्रेस ने उठाया था मुद्दा इस पूरे मामले को सतपुड़ा एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विभाग द्वारा पुनः आदेश जारी किए गए हैं।
MPRRDA में नियमों की अनदेखी ! जी एम कविता पटवा ने ट्रांसफर के बावजूद सहायक प्रबंधक मनीष साहू को सौंपा नया कार्यभार