Home CITY NEWS MPRRDA में नियमों की अनदेखी ! जी एम कविता पटवा ने ट्रांसफर...

MPRRDA में नियमों की अनदेखी ! जी एम कविता पटवा ने ट्रांसफर के बावजूद सहायक प्रबंधक मनीष साहू को सौंपा नया कार्यभार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस:छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण (MPRRDA PIU CHHINDWARA MP) की छिंदवाड़ा इकाई क्रमांक-1 में तैनात महाप्रबंधक (GM) कविता पटवा एक बार फिर अपने फैसले को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने सहायक प्रबंधक (AM) मनीष साहू पर विशेष मेहरबानी दिखाते हुए नियमों को दरकिनार कर नया कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि सहायक प्रबंधक मनीष साहू का तबादला पहले ही पांढुरना इकाई से कटनी कर दिया गया है, तबादला आदेश मैं साफ उल्लेख है कि 2 सप्ताह के अंदर कटनी में जॉइनिंग लेना है लेकिन उन्हें रिलीव न करते हुए चौरई का नया कार्यभार सौंप दिया गया। इस निर्णय पर न केवल सवाल उठ रहे हैं, बल्कि भोपाल मुख्यालय हेड ऑफिस पर्यावरण भवन उच्च अधिकारियों ने भी नाराजगी देखी जा रही है।

स्थानीय ठेकेदारों ने GM कविता पटवा पर भुगतान में अनावश्यक देरी और परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में एक ठेकेदार ने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत भी की है।

पहले भी हुआ था विवाद

सूत्रों की मानें तो GM कविता पटवा के पदभार ग्रहण करने के बाद इससे पहले भी एक विवादित कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया था, जिस पर भोपाल मुख्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

नियमों की अनदेखी या विशेष कृपा?सवाल यह उठ रहा है कि जब अधिकारी का स्थानांतरण आदेशित हो चुका है, तो रिलीविंग के बिना उसे नया कार्यभार कैसे सौंपा जा सकता है? क्या यह केवल नियमों की अनदेखी है या फिर किसी खास व्यक्ति पर प्रशासनिक कृपा?

MPRRDA जैसे जिम्मेदार विभाग में इस तरह की अनियमितताएं पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं। शासन स्तर पर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें