सतपुड़ा एक्सप्रेस सिवनी: ।जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल के प्राथमिक शिक्षक महेश चौधरी द्वारा मासूम बच्चों से मारपीट और प्रताड़ना करते हुए देखा जा सकता है।जानकारी के अनुसार, शिक्षक महेश चौधरी पर लगातार बच्चों को पीटने की शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही में कक्षा दूसरी के 6 वर्षीय छात्र रवि भलावी का गला दबाने और एक बच्ची को मारने का वीडियो सामने आया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश सनोडिया अचानक अर्जुनी स्कूल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं पाया कि शिक्षक द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की जा रही है।
बच्चों के परिजनों से बातचीत करने पर उन्होंने भी शिक्षक की ज्यादती की पुष्टि की और बताया कि उनके बच्चों के साथ लगातार मारपीट की जा रही है।ग्रामीणों और अभिभावकों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए ताकि मासूम बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
