श्रीराम मंदिर में जन्माष्टमी समिति ने कराया भव्य आयोजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।
शहर के हृदय स्थल स्थित श्रीराम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी समिति द्वारा देर रात आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। परंपरागत इस प्रतियोगिता में कई टोलियों ने भाग लिया, लेकिन अंततः लिंगा की गोविंदा टोली ने मटकी फोड़कर जीत का ताज अपने नाम किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रांगण में बच्चों द्वारा प्रस्तुत युद्ध कला प्रदर्शन से हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने तलवारबाजी सहित अखाड़े की अन्य पारंपरिक कलाओं का ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

कृष्ण जन्माष्टमी समिति के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया— “हर वर्ष की तरह इस बार भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। लिंगा की गोविंदा टोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। समिति की ओर से उन्हें शाल, श्रीफल और 2100 रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से कस्तूरचंद जैन राजू , अरविंद राजपूत, सतीश दुबे, मुकुल सोनी , अनु सोनी, ट्विंकल कुशल , शुक्ला मयंक चौरसिया, आशु चौरसिया, अंशुल जैन , हर्षित विश्वकर्मा अनुज विश्वकर्मा, सहित अन्य सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मंदिर परिसर देर रात तक भक्तिमय माहौल और उत्साह से गूंजता रहा। दर्शकों ने “गोविंदा आला रे” के नारों और जय-जयकार से पूरे आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। श्रद्धालुओं और नगरवासियों की भारी भीड़ देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेती रही।