प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार : बंटी विवेक साहू सांसद ने की पत्रकारों से मुलाकात और रखी अपनी बात जिले में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं की सांसद ने दी जानकारी
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। स्थानीय पूजा लॉज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए उन्हें सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, भुजलिया और बलराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए प्रदेश सहित देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान सांसद श्री साहू ने सभी पत्रकारों का लगातार सहयोग और सुझाव देने पर उनका आभार व्यक्त किया।
सांसद श्री साहू ने ऑपरेशन सिंदूर, टैरिफ वॉर, किसानों से जुड़े मुद्दों, स्वदेशी , संसद नहीं चलने देने को लेकर अपनी बात रखते हुए जिले में आयोजित होने वाले सांसद खेले महाकुंभ, जनजातिय गौरव दिवस और जिले भर में आयोजित किये जाने वाले 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिवराें सहित अन्य प्रस्तावित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
सांसद ने कहा देश हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार सांसद श्री साहू ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर को देश के लिए ऐतिहासिक और सफल कदम बताया। उन्होंने टैरिफ वॉर का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे देश को एक बड़ी हानि होगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों और जनता के हित में कठोर निर्णय लेते हुए इससे मुकाबला करने की योजना तैयार कर ली है।
सांसद श्री साहू ने कहा कि किसानों और पशुपालकों के हित में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। विदेशी देश चाहता है कि उनके देश में उत्पादित होने वाले मांसाहारी दूध का इस्तेमाल भारत में किया जाये। जिसे प्रधानमंत्री जी ने स्वीकार नहीं किया हैं। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि किसानों की आय को दौगुनी करना है। जिसके लिए सरकार योजना बनाकर उस देश में संचालित भी कर रही है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। जिसके लिए हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। संसद नहीं चलने देने के मुद्दे पर सांसद श्री साहू ने कहा कि यह विरोधियों की सोची समझी साजिश है। वे सरकार के हर अच्छे काम पर अलंकार लगा रहे है। विरोधी दल हर अच्छी जनहितैषी योजनाओं का विरोध कर रहे है, जो सही नहीं है।
सांसद ने कहा कांग्रेस के शासन काल में किसानों पर गोलियां चली सांसद श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों पर गोलियां चली है। उन्होंने छिन्दवाड़ा विधायक शेख कमलनाथ से पत्रकारों के माध्यम से पूछा कि कांग्रेस के शासन में अमरवाड़ा, पलारी और मुलताई में किसानों पर गोलियां किसके कहने पर चलाई गई। जिसमें कई निर्दोश किसानों मौत हुई। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे छोटे शेख नकुलनाथ से पूछे कि वे बड़े शेख कमलनाथ से पूछे कि उनके मुख्यमंत्री रहते किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया। किसानों को सिर्फ कर्जमाफी के प्रमाण पत्र दिए गए। किसानों के लिए जारी ट्रांसफार्मर योजना और आमजनों की संबल योजना क्यों बंद की गई। किसानों के फसल बीमा की प्रीमियम क्यों जमा नहीं की गई।

सांसद ने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की दी जानकारी सांसद श्री साहू ने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होने पत्रकारों को बताया कि मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से छिन्दवाड़ा पांढुर्णा जिले में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ, 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन और पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सिंतबर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसंबर तक छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले में आयोजित होने वाले 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिर की जानकारी देते हुए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उक्त आयोजनों को सफल बनाने के लिए पत्रकारों से सहयोग की अपील की।
सांसद ने कहा भाजपा सरकार में किसानों को मिल रहा योजनाओं का लाभ सांसद ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा सरकार में किसानों को हर योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कालाबाजारी खत्म किया गया है। यूरिया पर सरकार प्रति बोरी डेढ़ हजार की सब्सिडी दे रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से जिले के दो लाख तीस हजार किसानों को 1500 करोड़ रूपयें की सहायता राशि दी गई है। कांग्रेस के शासन काल वर्ष 2002-03 में 27 प्रतिशत जिलें का 121400 हैक्टेयर सिंचित था, भाजपा के शासन काल में वर्तमान में कुल सिंचित क्षेत्र 377800 हेक्टर 74 प्रतिशत क्षेत्र सिंचित है। ज़िले में वर्तमान में 113230 मीट्रिक टन यूरिया मिल गया है जबकि पिछले वर्ष इस समय तक 111276 मीट्रिक टन यूरिया मिला था। आगे भी नियमित तौर पर यूरिया मिलती रहेगी।
सांसद ने प्रस्तावित योजनाओं की दी जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने पत्रकारों को बताया की छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले के विकास को लेकर वे निरंतर दिल्ली और भोपाल में मंत्रियों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर रहे है। जिले में बंद पड़ी कोयला खदानों को शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए नये औद्योगिक क्षेत्रों की स्वीकृति की प्रक्रिया भी चल रही है। रेलवे के क्षेत्र में जिलें में नई ट्रेनें शुरू करने और पाण्ढुर्णा में ट्रेनों का स्टापेज फिर से शुरू करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।
नेशनल हाईंवे से जिले को जोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही पाण्ढुर्णा के नेशनल हाईवे से सौंसर के स्टेट हाईवे को जोड़ने के लिए फोरलेन सड़क बनाई जायेगी। इसी के साथ ही छिन्दवाड़ा से परासिया तक फोरलेन और सावनेर से नरसिंगपुर और मुलताई से सिवनी तक के हाईवे को फोरलेन में तब्दील करने के प्रयास किये जा रहे है।
प्रेसवार्ता में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित पूजा लॉज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधु, फोटो ग्राफर बंधु, वीडियो ग्राफर बंधुओं के साथ ही पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, चौरई विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, परासिया विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, सौरभ ठाकुर, श्रीमती लीला बजोलिया, विनोद चंद्रवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता टीकाराम चंद्रवंशी, संजय सक्सेना, राजू नरोटे, संतोष पटेल, बंटी पटेल, नरेश साहू, जागेन्द्र अल्डक, रिजवान कुरैशी, अरविंद राजपूत, अलकेश आम्बा, दिनेश कांत मालवी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।