Home MORE स्वतंत्रता दिवस पर विधायक कमलेश शाह ने दिलायी 60 करोड़ की सौगात

स्वतंत्रता दिवस पर विधायक कमलेश शाह ने दिलायी 60 करोड़ की सौगात

Oplus_131072
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

विधायक की मांग पर 12 नवीन छात्रावास भवन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किए स्वीकृत


सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा-विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के सतत विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचलों में 60 करोड रुपए लागत के 12 नए छात्रावास भवन स्वीकृत कराये हैं l

विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने विगत 9 जुलाई 2025 को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचल में नए छात्रावास भवन निर्माण की स्वीकृति का निवेदन किया था जिसे स्वीकार कर मुख्यमंत्री जी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात दी है l अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड हर्रई में उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई 50 सीटर कन्या छात्रावास हेतु चार करोड चार लाख रुपए, ग्राम छिन्दी में 50 सीटर बालक छात्रावास निर्माण हेतु चार करोड चार लाख रुपए, ग्राम परतापुर में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास निर्माण हेतु चार करोड चार लाख रुपए, ग्राम चिलक में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास हेतु चार करोड चार लाख रुपए, ग्राम रातामाटी में सीनियर कन्या छात्रावास हेतु चार करोड चार लाख रुपए, ग्राम अतरिया में सीनियर कन्या छात्रावास हेतु चार करोड चार लाख रुपए, ग्राम सुरलाखापा में 100 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास हेतु 7 करोड रुपए, ग्राम बटकाखापा में 100 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास हेतु 7 करोड रुपए, ग्राम धनोरा में 100 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास हेतु 7 करोड रुपए, ग्राम हर्रई जागीर में 100 सीटर अंग्रेजी माध्यम जूनियर छात्रावास हेतु 7 करोड रुपए, शासकीय महाविद्यालय हर्रई में 50 सीटर कन्या छात्रावास हेतु चार करोड चार लाख रुपए, ग्राम सामरडोह में कन्या आश्रम निर्माण हेतु 2 करोड़ 25 लाख रुपए कि स्वीकृति प्रदान की है । उक्त सभी छात्रावास भवनो का निर्माण कार्यएजेंसी जनजातीय कार्य विभाग द्वारा पूर्ण कराया जाएगा।
आदिवासी क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा सुगमता से उपलब्ध कराने विधायक कमलेश शाह लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति की दिशा में प्रयत्नशील है। छात्रावास भवनो की स्वीकृति पर विधायक राजा कमलेश शाह ने कहा – भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासियों की सच्ची हितैषी है और आदिवासी हितों के लिए लगातार विकास कार्य स्वीकृत कर रही है। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी ग्रामों में छात्रावास भवनों की स्वीकृति से गरीब प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बगैर किसी आर्थिक बोझ के उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। विधायक राजा कमलेश शाह ने छात्रावास भवनों की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी ने विगत तीन माह में अमरवाडा विधानसभा को 04 अरब रुपये के नए स्कूल भवन, सिंचाई के नए डैम, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और अब एक दर्जन छात्रावास भवनों की सौगात दी है । मुख्यमंत्री जी को अमरवाड़ा आमंत्रित कर उनका आभार व्यक्त कर भव्य स्वागत किया जाएगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें