Home CITY NEWS सांसद विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति बैठक: छिंदवाड़ा...

सांसद विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति बैठक: छिंदवाड़ा में ब्लैक स्पॉट सुधार, फोरलेन प्रोजेक्ट और यातायात प्रबंधन पर जोर

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा में सांसद विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ब्लैक स्पॉट सुधार, फोरलेन परियोजना, यातायात प्रबंधन और दुर्घटना नियंत्रण पर महत्वपूर्ण निर्णय।

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। — जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े, सुधारात्मक कार्यवाही, राहवीर योजना और नगदी रहित उपचार स्कीम 2025 सहित यातायात प्रबंधन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

जिले में 8 ब्लैक स्पॉट, अतिरिक्त स्थान भी चिन्हित होंगे लोक निर्माण विभाग के ईई श्री खरे ने बताया कि जिले में वर्तमान में 8 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। सांसद साहू ने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को रामगढ़-सेनी रोड, मोहगांव जोड़ तिराहा, और सिंगोड़ी-मधकाखापा मार्ग पर फ्लाईओवर प्रस्ताव शीघ्र भेजने को कहा गया।

सड़क निर्माण में विभागीय समन्वय आवश्यक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने एनएच, पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को नई सड़क निर्माण के समय विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, खासकर जहां सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती हैं।

फोरलेन परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी सांसद साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा-सिवनी और छिंदवाड़ा-नागपुर फोरलेन परियोजनाओं का डीपीआर शीघ्र प्राप्त होगा और इसके बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम और दुर्घटनाएं कम होंगी।दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर कार्रवाईशराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति और यातायात नियमों की अनदेखी को मुख्य कारण बताते हुए सांसद साहू ने पुलिस को रात्रिकालीन ब्रेथ एनालाइजर जांच नियमित करने और बुलेट साइलेंसर व ब्लैक ग्लास वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

भारी वाहनों और ट्रक पार्किंग पर नियंत्रण रेत डंपर चालकों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के बाद ही लाइसेंस जारी करने और ढाबों के सामने सड़क पर ट्रक पार्किंग रोकने के निर्देश दिए गए।

शहर में यातायात और अतिक्रमण नियंत्रण नगर निगम को गड्ढों की मरम्मत, ट्रैफिक सिग्नल सुधार और प्रमुख चौराहों का यातायात प्रबंधन व्यवस्थित करने को कहा गया। जेल बगीचे के पास सब्जी मंडी में सड़क पर दुकानें लगाने वालों को बुधवारी बाजार में स्थानांतरित करने का निर्देश भी दिया गया।

सीवर मेनहोल और सड़क प्रस्ताव नगर निगम को सीवर मेनहोल का स्तर समान करने और सड़क प्रस्ताव की प्रति सांसद को भेजने के निर्देश दिए गए।राहवीर योजना का प्रचारगोल्डन ऑवर में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार रुपये की सहायता देने वाली राहवीर योजना के प्रचार के लिए वॉल पेंटिंग, फ्लेक्स और मीडिया का उपयोग करने को कहा गया।

दुर्घटनाएं घटाने के ठोस प्रयास सांसद साहू ने कहा कि जिले में एक वर्ष में 400 से अधिक मौतें चिंताजनक हैं और दुर्घटनाएं कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना लागू की जाए।बैठक में महापौर विक्रम अहके, एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एडीएम धीरेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री डेहरिया को राहवीर योजना के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा की गई प्रोत्साहन राशि की अनुशंसा

छिन्दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आज अप्रेजन कमेटी द्वारा नीरज डेहरिया, पिता शिवप्रसाद डेहरिया, निवासी ग्राम माचीवाड़ा, पोस्ट बींझावाड़ा, तहसील थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा को राहवीर योजना के अंतर्गत 25,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि की अनुशंसा परिवहन आयुक्त महोदय ग्वालियर म.प्र. को की गई है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाड़ा अनुराग शुक्ला ने बताया कि नीरज डेहरिया द्वारा 07 अगस्त 2025 को सड़क दुर्घटना में घायल नीलेश धुर्वे पिता बुधमान शाह धुर्वे, निवासी ग्राम तिवड़ा कामथ पोस्ट रोहनाकलां, थाना मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा म.प्र. को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिये जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में लाया गया था।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें