अंबाडा स्थित श्री हिंगलाज शक्तिपीठ मंदिर में नई समिति का गठन, मंदिर विकास के लिए बड़े फैसले
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। – जिले के अंबाडा क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक श्री हिंगलाज शक्तिपीठ मंदिर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंदिर की नई प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में पत्रकारों की उपस्थिति में समिति द्वारा मंदिर के समग्र विकास की योजना सार्वजनिक की गई।मुख्य विकास कार्य:मंदिर समिति के सचिव नारायणराव सराटकर ने जानकारी दी कि हिंगलाज मंदिर को धार्मिक ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित किया जाएगा।

निम्नलिखित कार्य प्रस्तावित किए गए हैं:🔹 जिले का पहला इको पार्क हिंगलाज मंदिर परिसर में बनाया जाएगा।🔹 माँ हिंगलाज के गर्भगृह में चांदी की परत चढ़ाई जाएगी।🔹 भंडारा स्थल एवं वाहन पार्किंग में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे।🔹 मंदिर के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी।🔹 भंडारा स्थल पर नया भवन निर्माण किया जाएगा।🔹 मंदिर के हाल के सामने स्टील रेलिंग लगाई जाएगी।🔹 परिसर में फलदार व छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाएगा।🔹 वर्कशॉप से एक्यूप्रेशर पार्क तक सीसी रोड का निर्माण होगा।🔹 परिसर के पास मोबाइल टावर की स्थापना की माँग की गई है।🔹 पालाचौरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने व फुट ओवर ब्रिज की भी माँग रखी गई।

नई मंदिर समिति का गठन:
संरक्षक-उपक्षेत्रीय प्रबंधक अंबाडा/क्षेत्र प्रबंधक मोहन कालरी,अध्यक्ष-जगदीश प्रसाद तिवारी,उपाध्यक्ष अशोक कुमार ठाकर,भगवानदीन यादव,सचिव,नारायणराव सराटकर,सह-सचिव – विजय कुमार श्रीवास्तव ,मदन जंगेला,कोषाध्यक्ष रमन कुमार साहू,समिति सदस्य भीमसिंगठाकुर,रामशिरोमणी,सूरज सिंग परमार,मनोज राय,आशीष यादव,नवीन मोदी ,मनीष सेन,अमरनाथ सिंग।समिति के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हिंगलाज मंदिर को एक आदर्श धार्मिक व इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्यरत रहेंगे।