Home CRIME छिंदवाड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा: 66 वर्षीय महिला की हत्या का 48...

छिंदवाड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा: 66 वर्षीय महिला की हत्या का 48 घंटे में पर्दाफाश, बहु और भतीजे समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

परासिया में दिल दहला देने वाली लूट और हत्या की वारदात,

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा (परासिया), 07 अगस्त 2025: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना क्षेत्र में 66 वर्षीय वृद्धा विमला सनोडिया की निर्मम हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात मृतका की ही बहु और उसके भतीजे द्वारा रची गई साजिश का नतीजा निकली।–

🔍 क्या था पूरा मामला? दिनांक 05 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि परासिया के वार्ड नंबर 16 न्यू चीफ हाउस इलाके में अशोक शर्मा के घर के पास स्थित एक मकान में महिला विमला बाई पति स्व. द्वारकाप्रसाद सनोडिया (66 वर्ष) खून से लथपथ हालत में मृत मिली हैं। वह अपने मकान के बीच वाले कमरे में सोफे पर मृत पाई गईं। गले में धारदार हथियार से चोट थी और आसपास खून फैला हुआ था।किचन की गोदरेज अलमारी खुली मिली और घर का सामान अस्त-व्यस्त था, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि हत्या से पहले लूटपाट की गई।–

🕵️‍♂️ पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता और एसडीओपी जितेन्द्र जाट के निर्देशन में एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों के साथ जांच शुरू की गई।घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गएसंदेही अभिषेक श्रीवास्तव की गतिविधियां कैमरे में कैद हुईंपूछताछ में अभिषेक ने पूरे अपराध की साजिश कबूल की—

🤝 आरोपी ने कबूला अपराध, बहु और दोस्तों के साथ रची थी साजिश पूछताछ में सामने आया कि अभिषेक श्रीवास्तव, जो मृतका की बहु कल्पना सनोडिया का दूर का भतीजा है, ने कल्पना के साथ मिलकर लूट और हत्या की साजिश रची।भोपाल में कल्पना और अभिषेक के बीच पैसे का लेनदेन हुआ था, जिसे वापस करने का दबाव बढ़ रहा था। इस वजह से दोनों ने विमला सनोडिया के घर में लूटपाट और हत्या की योजना बनाई।📆 अपराध की योजना: छिंदवाड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा: 66 वर्षीय महिला की हत्या का 48 घंटे में पर्दाफाश हुआ है बहु और भतीजे समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किया गया है आरोपों ने 04 अगस्त 2025: घर की रेकी की गई थी और 05 अगस्त 2025: रहीम और भूरा के साथ मिलकर घर में घुसकर हत्या की गई और जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गए।

👮‍♀️ गिरफ्तार आरोपीगणों की सूची:1. अभिषेक श्रीवास्तव – वार्ड 15, बाजार चौक, चांदामेटा2. कल्पना सनोडिया – सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार, भोपाल3. रहीम पिता मेहबूब शाह – मांग मोहल्ला, तिलक वार्ड, बैतूल4. भूरा उर्फ जुबैर – तिलक वार्ड, बैतूल5. नाहिद पिता इरशाद अहमद – तिलक वार्ड, बैतूल—

👏 जांच में इन टीमों की रही प्रमुख भूमिका:एसडीओपी कार्यालय स्टाफथाना परासिया, चांदामेटा, उमरेठ, जुन्‍नारदेवथाना रावनवाड़ा (शिवपुरी)साइबर सेल और पुलिस कंट्रोल रूम, छिंदवाड़ाजोनल आईजी जबलपुर द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें