आवास योजना में मिथ्या जानकारी देने पर दर्ज होगी एफआईआर, निगमायुक्त ने दिए सख्त निर्देश
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत बीएलसी घटक के आवेदकों को अब अपनी पात्रता संबंधी जानकारी पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ देनी होगी। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने स्पष्ट किया है कि मिथ्या जानकारी देने वालों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने निगम सभाकक्ष में बैठक लेकर राजस्व शाखा के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया।
नगर निगम द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर निरंतर आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जिन्हें निगम के अधिकारी व कर्मचारी जांच कर पात्र-अपात्र की श्रेणी में वर्गीकृत कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में प्रत्येक आवेदक से एक शपथ पत्र (अफिडेविट) भी लिया जा रहा है, जिसमें उसे यह घोषणा करनी होती है कि वह वास्तव में आवासहीन है और योजना की शर्तों पर खरा उतरता है।
बुधवार को निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के संज्ञान में एक गंभीर मामला आया, जिसमें एक आवेदक द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र में अपने को आवासहीन बताया गया था, जबकि जांच में पाया गया कि आवेदक का पहले से पक्का मकान है। इस मिथ्या जानकारी को गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ने तत्काल आवेदक को नोटिस जारी किया और संतोषजनक उत्तर न देने की स्थिति में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
*गलत जानकारी दी तो होगी आपराधिक कार्यवाही*
निगमायुक्त श्री राय ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी आवेदक द्वारा पोर्टल पर गलत या भ्रामक जानकारी दी जाती है, तो यह आवास योजना की शर्तों का उल्लंघन है और ऐसे मामलों में नियमानुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी आवेदक को यह महसूस होता है कि उसके आवेदन में त्रुटि हो गई है, तो वह स्वयं निगम की आवास शाखा योजना कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन संशोधित कर सकता है। इससे वह दंडात्मक कार्यवाही से बच सकता है। नगर निगम छिंदवाड़ा ने सभी आवेदकों से अपील की है कि वे आवेदन करते समय सही और प्रमाणिक जानकारी ही प्रस्तुत करें। निगम प्रशासन द्वारा कड़े रुख के बाद यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित शाखा द्वारा निरंतर जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसे किसी भी कृत्य पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।















