Home NATIONAL रेलवे की नई पहल अब डाकघरों से भी मिलेंगे आरक्षित रेल टिकट

रेलवे की नई पहल अब डाकघरों से भी मिलेंगे आरक्षित रेल टिकट

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस नागपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के नागपुर मंडल ने एक नई और उपयोगी सुविधा की शुरुआत की है। अब यात्री केवल रेलवे स्टेशन से ही नहीं, बल्कि डाकघरों और नॉन-रेल हेड केंद्रों से भी आरक्षित रेल टिकट बुक कर सकेंगे।

इस सेवा के अंतर्गत मंडल के 11 प्रमुख गैर-स्टेशन स्थानों — मोतीबाग, नागपुर एयरपोर्ट, लखनादौन, शंकरनगर (नागपुर), सक्कारदारा (नागपुर), छिंदवाड़ा, भंडारा, बैहर, गढ़चिरौली, डिंडोरी और खैरागढ़ — में रेल आरक्षण केंद्र उपलब्ध कराए गए हैं।यह सभी केंद्र भारतीय रेलवे की कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली (CRS) से जुड़े हैं, जहां से यात्री देशभर की ट्रेनों के लिए आरक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से विशेष रूप से ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, जिन्हें अब स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा रेलवे की “यात्री सुविधा सर्वोपरि” नीति का हिस्सा है, और यह “डिजिटल इंडिया” तथा “स्मार्ट रेलवे” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे इस समय और यात्रा की बचत करने वाली सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।

मुख्य लाभ:स्टेशन तक यात्रा की आवश्यकता नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को राहत भारतीय रेलवे की CRS प्रणाली से सीधा जुड़ावसभी प्रमुख ट्रेनों के आरक्षित टिकट उपलब्ध

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें