Home CITY NEWS हर्रई : उफनती नदी में बही बैलगाड़ी, किसान ने जोखिम उठाकर बचाई...

हर्रई : उफनती नदी में बही बैलगाड़ी, किसान ने जोखिम उठाकर बचाई अपनी और बैलों की जान,वीडियो वायरल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/हर्रई।राजढाना ग्राम में उफनती नदी में एक बैलगाड़ी बह गई, लेकिन मौके पर मौजूद किसान ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी से बैलों और खुद की जान बचाई। यह दिल दहला देने वाली घटना तेज बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण हुई, जब किसान अपनी बैलगाड़ी के साथ नदी पार कर रहा था।

तेज बहाव में बैलगाड़ी बह गई, लेकिन किसान ने साहसिक निर्णय लेते हुए बैलों को गाड़ी से अलग कर उन्हें सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बैलों को बचाते हुए दिखाई दे रहा है।स्थानीय लोगों ने किसान की बहादुरी की सराहना की है और प्रशासन से इस प्रकार के खतरनाक घाटों पर पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

छिंदवाड़ा: तामिया-देलाखारी मार्ग पर बड़ा हादसा टला, दांत फाड़ू नदी में गामा वाहन बहा, चालक ने कूदकर बचाई जान”-

तामिया।जिले के तामिया और देलाखारी के बीच बहने वाली दांत फाड़ू नदी की पुलिया पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिया पार करते वक्त एक गामा वाहन नदी के तेज बहाव में बह गया, लेकिन चालक ने समय रहते साहस और सूझबूझ दिखाते हुए छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चालक रिंकू आरसे, निवासी बिलावर कला (थाना जुन्नारदेव), किसी कार्य से तामिया की ओर जा रहा था।

जब वह दांत फाड़ू नदी की पुलिया पर पहुंचा, तब नदी का बहाव सामान्य था, जिससे उसे किसी खतरे का अंदेशा नहीं हुआ। उसने गामा वाहन को पुलिया से पार कराने का प्रयास किया।लेकिन जैसे ही वाहन पुलिया के बीच में पहुंचा, अचानक नदी में तेज बहाव शुरू हो गया। तेज पानी की चपेट में आते ही वाहन बहने लगा। ऐसे में चालक ने तुरंत निर्णय लेते हुए वाहन से छलांग लगा दी और किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया।देखते ही देखते गामा वाहन पानी में बहकर दूर निकल गया। गनीमत रही कि वाहन में कोई अन्य सवारी नहीं थी, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों से बारिश के दौरान इस मार्ग पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें