सांसद ने छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा के विकास सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा के विकास को लेकर कृत संकल्पित सांसद बंटी विवेक साहू मानसून सत्र के दौरान दिल्ली प्रवास में रहकर छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा के विकास के संबंध में केन्द्रीय मंत्रियों से लगातार मुलाकात कर रहे है। गत दिनों केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व शहरी आवास विकास राज्य मंत्री तोखन साहू से मुलाकत के बाद शुक्रवार को संसद भवन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर बधाईं एवं शुभकामनाएं देते हुये उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे विभिन्न विकास कार्यां और राजनैतिक मुद्दों पर बात करते हुये उन्हें जानकारी दी। उन्होंने गृहमंत्री श्री शाह को दोनों जिलों में विकास कार्यों की जानकारी देते हुये उनसे सहयोग की अपेक्षा की।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा बताये गये सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा करते हुये हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।सांसद ने दोनों जिलों का बनाया है विकास का विजन उल्लेखनीय है कि सांसद बंटी विवेक साहू अपने मात्र एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान दिल्ली और भोपाल के प्रवास में रहते हुए केन्द्रीय मंत्रियों व कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों से लगातार मुलाकात करते हुए छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के विकास को लेकर चर्चा कर रहे है। जिसके सार्थक परिणाम दिखाई दे रहे है और आगे भी कई विकास कार्य होने की संभावना बढ़ गई है। इससे यह तय होता है कि सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के विकास को लेकर एक विजन बना रखा है, जिसमें वे लगातार काम कर रहे है।