Home DHARMA Chhindwara सहजयोग का तीन दिवसीय आदि गुरू पूजन कार्यक्रम प्रारम्भ

Chhindwara सहजयोग का तीन दिवसीय आदि गुरू पूजन कार्यक्रम प्रारम्भ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सहजयोग का तीन दिवसीय आदि गुरू पूजन कार्यक्रम और बालशक्ति की कार्यशाला का आयोजन शिव पर्वत,लिंगा में शुक्रवार को दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ हुआ। समपकन 13 जुलाई को होगा। देश-दुनिया के सहजयोगी भाई-बहन शामिल होने के लिए लिंगा पहुंच गए हैं।परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी की जन्म स्थली छिंदवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आदिश गुरू पूजा का आयोजन हो रहा है। शुभारंभ अवसर पर नेशनल ट्रस्ट की उपाध्यक्ष एवं म.प्र.-छग की प्रभारी सुश्री सोनाली भट्टाचार्य, ट्रस्ट के कार्यकारी सचिव रमेशकुमार गुप्ता, महाराष्ट्र एवं गोवा के ट्रस्टी अजित रणवरे, मध्यप्रदेश के राज्य समन्वयक अमित गोयल, महाराष्ट्र के राज्य समन्वयक महेश दांडेकर तथा छत्तीसगढ़ के राज्य समन्वयक श्रेयांश जैन, वरिष्ठ सहजयोगी अनिल जोशी आदि उपस्थित थे। शाम को हवन के बाद मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुवे।

आज होगा बाल शक्ति पर सेमिनार 12 जुलाई,शनिवार को प्रात:कालीन ध्यान एवं संगीतमय ध्यान होगा। प्रात: 10 बजे से बाल शक्ति कार्यशाला प्रारंभ होगी जो विभिन्न चरण में अपरांह 4 बजे तक चलेगी। सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। रात्रि 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक सभी संगीतकारों द्वारा फ्यूजन होगा।*

तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे एवं अंतिम दिन 13 जुलाई,रविवार को प्रात:कालीन ध्यान एवं संगीतमय ध्यान के पश्चात प्रात: 10 बजे से आदिगुरू पूजा प्रारंभ होगी। अपरांह 2 बजे महाप्रसादी पश्चात सहजयोगी भाई-बहन अपने गन्तव्य पर प्रस्थान करेंगे।000

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें