Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में आयोजित हुई ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की बैठक

छिंदवाड़ा में आयोजित हुई ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की बैठक

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

**बैठक में शामिल हुई नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी*

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। आल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई की बैठक के लिए शनिवार को मध्यप्रदेश नगर निगमों के महापौर छिंदवाड़ा पहुंचे। महापौर विक्रम अहके ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रातः सभी महापौर सिवनी रोड स्थित श्री रामेश्वर धाम में भगवान शिव की प्रतिमा का दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने जलाभिषेक कर रामेश्वर धाम की प्रशंसा की। इसके उपरांत एकॉर्ड होटल में दोपहर स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी उपस्थित रही। इसके साथ ही विशेष अतिथि के रूप में जिले के सांसद बंटी विवेक साहू, पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके, जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता, मेयर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बुरहानपुर महापौर माधुरी अतुल पटेल, प्रदेश मेयर परिषद के अध्यक्ष एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सिंह अहके उपस्थित रहे।

समारोह का प्रारंभ उपस्थित अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके उपरांत महापौर विक्रम अहके द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व समस्त अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस समारोह में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश राय, जिले की विभिन्न नगरीय निकायों के अध्यक्ष, स्थानीय सभापति, पार्षद एवं वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।दोपहर पश्चात महापौर परिषद की बैठक आयोजित की गई।

मेयर परिषद की बैठक में महापौर माधुरी अतुल पटेल बुरहानपुर, पुष्यमित्र भार्गव, विक्रम सिंह अहके छिंदवाड़ा, मालती राय भोपाल, प्रीति सूरी कटनी, संगीता तिवारी सागर, मुकेश तटवाल उज्जैन, योगेश ताम्रकार सतना, शारदा सोलंकी मुरैना एवं अमृता यादव खण्डवा से उपस्थित हुई।

बैठक के बाद नगर निगम के एसटीपी प्लांट का भ्रमण पौधारोपण किया गया।महापौर विक्रम अहके ने बताया कि इसके अगले दिन महापौर परिषद के सदस्य छिंदवाड़ा से तामिया एवं पातालकोट का भ्रमण कर यहां कि औषधीय क्षेत्र की संभावनाओं की जानकारी लेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न निगमों के महापौर छिंदवाड़ा में रहकर यहां की विकास की संभावनाओं पर भी अपने सुझाव साझा करेंगे। महापौर ने बताया कि यह आयोजन का छिंदवाड़ा में होने गौरव की बात है एवं इस आयोजन से प्राप्त होने वाले नवीन सुझावों एवं अनुभवों से शहर के विकास की नई संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें