सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा– म.प्र. की आदिवासी विरोधी शिवराज सरकार की दमनकारी नीतियो एंव महू जिले में घटित जघन्य गोली कांड के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने स्थानीय रानी दुर्गावती चैक खजरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके के नेतृव्त में हुये इस आन्दोलन में उपस्थ्ति सैकड़ो युवाओ ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुये इसे आदिवासी के विरूद्ध जानबूझकर की जा रही कार्यवाही बताया। श्री यहके ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग प्रतिदिन आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे है परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार सोई हुई है। महू में भी आदिवासी युवती से हुये दुराचार एंव हत्या तथा पुलिस द्वारा बिना किसी चेतावनी के की गई गोलीबारी में आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार व भाजपा की पुलिस पूरी तरह जिम्मेदार है।
युवा कांग्रेस ने धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि यदि राज्य शासन द्वारा मुतक के परिजनो को पर्याप्त मुआवजा, सरकारी नौकरी व आरोपियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही नही की जाती है तो युवा कांग्रेस जिले के समस्त ब्लाको मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस की होगी।
जिला युवा कांग्रेस द्वारा किये गये इस विरोध प्रदर्शन मे युंका अध्यक्ष एकलव्य यहके, पिन्चू बैस, उमेन्द्र मंडराह, मोहित, धीरज सूर्यवंशी, अंकित बंदेवार, प्रवीण पटेल, नमन उइके, पप्पू पाल, बिहारी उइके, गोविंद उइके, राघवेन्द्र शाह, अनुज राय, सहित सैकडो यवा कार्यकर्ता उपस्थ्ति रहे।
कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा
महू घटना के दोषियो पर कार्यवाही की मांग
छिन्दवाडा- गत दिवस म.प्र. के महू जिले के गवली पलासिया क्षेत्र में आदिवासी युवती से हुये दुष्कर्म एंव हत्या के विरोध में ग्राम वासियो द्वारा पुलिस कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर हुये घटना क्रम में पुलिस द्वारा किये गये गोली चालन में एक निहत्थे आदिवासी युवक की मौत को लेकर जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने अपना विरोध दर्ज करते हुये प्रदेश के महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा।
अपने ज्ञापन में जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो ने महामहिम से मांग की है कि युवती से हुये दुष्कर्म एंव आदिवासी युवक की गोली लगने से हुई मौत की तत्काल निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियो के विरूद्ध तत्काल कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावे साथ में गोली चालन में मारे गये भेरूलाल के परिजनो को एक करोड़ रूपयो की राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जावे।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय रामकिशोर उइके, राजू वाडिवा, पूनम उइके, संतोष भारती, राजेन्द्र शाह, दुर्गेश, सुरेन्द्र मर्सकोले, लोकेश अहके, गुलाब धुर्वे, कंचन भवरे, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।